फोटो: First Bihar
राजद नेता सुनील राय का अपहरण, घटना कैमरे में कैद: बिहार
छपरा में आज सुबह राजद नेता सुनील राय का अपहरण कर लिया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद बदमाश नेता को जबरदस्ती स्कॉर्पियो में बिठाने से पहले फरार हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि नेता को कम से कम छह बदमाशों ने अगवा कर लिया था। अभी तक फिरौती की मांग नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने उनका साधा स्थित उनके कार्यालय से अपहरण कर लिया।
Tags: rjd leader sunil rai, Kidnapped, Camera, Bihar
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Fonearena
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola अपने नए फोन फ्रंटियर को कर सकती है लॉन्च, 200 MP कैमरा से लैस
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला Motorola Frontier को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। बता दें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और अन्य सेंसर होंगे। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रंटियर में 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। मोटोरोला फ्रंटियर में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर होने की उम्मीद है।
Tags: Motorola, Frontier, 200 MP, Camera, Oled
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Hindustan Times
इमरान खान के एक निजी कर्मचारी ने की उनके बेडरूम में खुफिया कैमरा लगाने की कोशिश, गिरफ्तार
इमरान खान के एक निजी कर्मचारी को उन्हीं की जासूसी की साजिश रचते रंगे हाथों पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी इमरान के रूम में एक खुफिया कैमरा लगाने की कोशिश कर रहा था, ताकि उनकी जासूसी की जा सके। रिपोर्ट की मानें तो इस स्टाफ को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेडरूम में डिवाइस लगाने के लिए पैसे दिए गए थे। कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिक्योरिटी टीम ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।
Tags: Imran Khan, PM, Spy, Camera, Security
Courtesy: News18
फ़ोटो: Times of India
इन तरीको से अपने स्मार्टफोन को बनाएं CCTV कैमरा
एक अच्छे कैमरा फोन और वाई-फाई कनेक्शन से आप आसानी से अपने घर की निगरानी कर सकते हैं, बशर्ते आपके पास दो फोन होने चाहिए। सबसे पहले दोनो फोन में Manything ऐप डाउनलोड करें, अब दोनों फोन में एक ही आईडी से लॉगिन करें। अब एक फोन के कैमरे को परमिशन देकर उसे सीसीटीवी कैमरा और दूसरे फोन को फुटेज देखने के लिए इस्तेमाल करें। इसके बाद आप जहाँ चाहे कैमरा सेट कर सकते हैं।
Tags: cctv, Camera, Smartphones, wifi
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: ZeeNews
इन कमाल फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा OnePlus का सबसे सस्ता स्मार्टफोन
प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अब एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। OnePlus 9R को अगले महीने OnePlus 9 के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है जो OnePlus 9 सीरीज का सस्ता वर्जन माना जा रहा है। इस स्मार्टफोन में कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए है जैसे- स्मार्टफोन में 6.5-इंच FHD+ का 90Hz का डिस्प्ले दिया गया है, इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और एक 8MP का वाइड एंगल लेंस मिलता है 5000mAh की बैटरी और ज़बरदस्त परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 690… read-more
Tags: oneplus, Smartphones, Camera, gaming smartphone
Courtesy: Zee News