Harela 2022

फोटो: Lok Saakshya

हरेला पर्व के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिया वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा

उत्तराखंड में आज बहुत धूमधाम से हरेला पर्व मनाया जा रहा है। इस त्यौहार के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के निकट आयोजित किया गया था। धामी ने प्रदेश वासियों को हरेला पर्व की बधाइयाँ देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश ,में एक महीने तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। साथ ही हर जनपद में… read-more

शनि, 16 जुलाई 2022 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: harela 2022, cm pushkar singh dhami-, free plantation program, campaign

Courtesy: Enavabharat

AAP

फोटो: The Economic Times

आप पार्टी गुजरात में महंगी बिजली के खिलाफ करेगी आंदोलन

आम आदमी पार्टी गुजरात में महंगी बिजली के खिलाफ आंदोलन शुरू करने जा रही है। पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव इसुदान गढ़वी ने बताया कि महंगी बिजली के खिलाफ पार्टी का ये आंदोलन जून 15 से शुरू किया जाएगा। वर्ष के अंत में गुजरात में 182 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी का ये कदम काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इससे पहले आप पार्टी परिवर्तन यात्रा और तिरंगा यात्रा भी आयोजित कर चुकी है।

सोम, 13 जून 2022 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: campaign, digital campaign, Gujarat, AAP

Courtesy: NDTV News

Mahashivratri

फोटो: Prabhasakshi

उज्जैन में महाशिवरात्रि के पर्व पर 21 लाख दीपक जलाकर बनाया जाएगा विश्व रिकॉर्ड

भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मार्च 1 को 'शिव ज्योति अर्पणम' महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन में मां क्षिप्रा नदी के तट पर, देवस्थानों, मंदिरों और नगर में 21 लाख दीपक जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की योजना बन रही है। क्षिप्रा नदी के तट पर 12 लाख दीप 10 मिनट में प्रज्ज्वलित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ये रिकॉर्ड अब तक अयोध्या के नाम है।

मंगल, 01 मार्च 2022 - 09:50 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: world book of records, 21 lakhs lamps, recycling, campaign

Courtesy: Dainik Bhaskar

virat and anushka

फोटो: NDTV Sports

विराट-अनुष्का ने शुरू की क्राउडफंडिग, खुद दिया 2 करोड़ का योगदान

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने फंड राइजिंग कैंपेन #InThisTogether की शुरुआत की है, जिसके ज़रिए कोविड रिलीफ के लिए 7 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। दोनों ने खुद भी इसमें 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। यह कैंपेन क्राउड फंडिग प्लेटफॉर्म केट्टो पर 7 दिनों के लिए चलाया जाएगा और इससे जुटाई गई रकम ACT ग्रांट्स को दी जाएगी। ACT ऑक्सीजन, दवाइयां उपलब्ध कराने और जागरुकता फैलाने की दिशा में काम कर रहा है।

शुक्र, 07 मई 2021 - 04:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Anushka Sharma, Virat Kohli, donation, campaign

Courtesy: Dainik Bhaskar

Election commission

फ़ोटो: Indiatv.in

कोरोना के चलते निर्वाचन आयोग ने भी लगाई रैली, रोड शो व पदयात्रा पर रोक

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत के निर्वाचन आयोग ने तमाम राज्यों में हो रहे चुनावों को लेकर दिशानिर्देश जारी किए है। आयोग के नए फैसले के मुताबिक चुनावी राज्यों में किसी भी रैली,पदयात्रा व रोड शो को इजाज़त नहीं दी जाएगी। आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रचार में दिशानिर्देशों का पालन नहीं हो रहा है इसीलिए सभी प्रकार की साइकिल, बाइक, वाहन रैलियों की दी गई अनुमति को वापस लिया जाता है।

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 02:02 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Election Commission, campaign, West Bengal

Courtesy: Amar ujala

Miss-World

फोटो: News india Guru

मिस वर्ल्ड कर रही हैं लोगों को शाकाहारी बनने के लिए प्रोत्साहित

पेटा बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ अर्थ डे पर एक राष्ट्रीय अभियान चला रहा है, जिसके तहत शाकाहार का संदेश देने के लिए उनको सब्जियों से बना एक मुकुट पहने दिखाया गया है। मानुषी ने कहा कि पेटा के साथ मिलकर वो सबको प्रेरित करते हैं कि अर्थ डे के दिन मांसाहार से दूर रहने की कोशिश करें और लोग हमेशा के लिए मांसाहार छोड़ दे तो और भी अच्छा है।

गुरु, 22 अप्रैल 2021 - 07:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: earth day 2021, Miss World, Manushi Chillar, PETA, campaign, vegetables

Courtesy: abp live

Vaccination

फोटो: Scroll.in

देश में लगे 6 करोड़ टीकों में 176 मौतों का संबंध वैक्सीनेशन से बिलकुल स्पष्ट नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 16 से मार्च 27 के बीच टीकाकरण के पहले 71 दिनों में कोविड-19 टीका लगवाने से 176 लोगों की मौत हो गयी है, जो अभी तक स्पष्ट नहीं है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारीयों के अनुसार अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे इन मौतों को वैक्सिनेशंस से जोड़ा जा सके। भारत में इन तीन महीनों में लगे 6  करोड़ टीके में 176 मौतों का मतलब है तकरीबन हर 3.4 लाख टीकों पर एक मौत है, जिसका संबंध वैक्सिनेशंस से… read-more

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 05:54 PM / by Shruti

Tags: Covid-19 Vaccination, recipients, campaign, Central Government

Courtesy: The Print News

Campaign for new rules

फोटो: Gabruu.com

संसदीय समिति ने डिजिटल मीडिया नियमों के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर दिया जोर

सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी संसदीय समिति ने मार्च 10 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कहा कि इंटरमीडियरीज, ओटीटी और डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म को लेकर अपने नए नियमों के तहत लागू मौजूदा आचार संहिता के पालन को लेकर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। इससे लोगों को एक निश्चित समयसीमा में अपनी शिकायतों का समाधान हासिल करने में मदद मिलेगी इसके साथ ही बच्चों और युवाओं को 'आपत्तिजनक सामग्री' देखने-सुनने से बचाया जा सकेगा। इसके आलावा इस प्लेटफार्म को एक मजबूत… read-more

गुरु, 11 मार्च 2021 - 03:36 PM / by Shruti

Tags: Parliamentary Committee, OTT Platforms, awareness, campaign

Courtesy: The Print News

Campaign to Recover Fine

फोटो: Geotab

हरी झंडी दिखाकर 390 करोड़ का जुर्माना वसूलेगी बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस

सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बेंगलुरु में तीन साल से 95 लाख ट्रैफिक उल्लंघन मामलों में 390 करोड़ रुपए बकाया बचा है। अब इस बकाया राशि को बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस हरी झंडी दिखाकर वसूल करेगी। पुलिस ये अभियान फरवरी 17 तक चलेगा। बेंगलुरु के ज्वाइंट ट्रैफिक कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि "शहर में लगभग 95 लाख उल्लंघनकर्ताओं से 390 करोड़ रुपए का जुर्माना है, जो सभी 2017 और 2020 के बीच संपर्क रहित प्रवर्तन के माध्यम से उनपर लगाया गया था।"

गुरु, 11 फ़रवरी 2021 - 07:41 PM / by Shruti

Tags: बेंगलुरु, traffic police, campaign, Bengaluru Taffic Police

Courtesy: TV9 Hindi News

Yogi adityanath

फ़ोटो: Getty images

यूपी में कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलने पर सरकार ने उठाया बड़ा कदम

उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर राज्य में फैल रही अफवाहों के मद्देनजर संचार  माध्यमों से वैक्सीन को लेकर जनता को सचेत करने का फैसला लिया है। जिसमें राज्य के सभी जगहों पर पोस्टर, वॉल राइटिंग, टीवी, रेडियो और न्यूजपेपर के जरिए लोगों को वैक्सीन लगवाने व उसकी जानकारी से अवगत करवाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य में कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही भ्रांति को रोकना है व वैक्सीन लगवाने की प्रेरणा देना है।

रवि, 24 जनवरी 2021 - 04:41 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Corona Vaccine, Yogi Adityanath, campaign

Courtesy: Aajtak News