फोटो: Hindustan Times
G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनज़र रद्द हुई पटना से दिल्ली आने वाली 10 उड़ानें
जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनज़र भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पटना से दिल्ली जाने वाली 10 उड़ानों को रद्द कर दिया। आज एयर इंडिया की एआई 415, 416 की उड़ान रद्द रहेंगी। इसके अलावा 9, 10 और 11 सितंबर को भी ये उड़ाने निलंबित रहेंगी। विस्तारा एयरलाइन की यूके 716 और यूके 718 क्रमशः 10 और 11 सितंबर को रद्द रहेगी। एयरलाइन के संचालकों ने पहले ही यात्रियों को उड़ानें रद्द होने के बारे में सूचित कर दिया है।
Tags: G20 Summit, 10 flights, patna to delhi, Canceled, g20-summit
Courtesy: Latestly News
फोटो: Wikimedia
एससीआर ने मेंटेनेंस के चलते रद्द की विजयवाड़ा मंडल की नौ ट्रेनें
दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने विजयवाड़ा डिवीजन से चलने वाली नौ ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की। स्टेशन पर चल रहे मेंटेनेंस कार्य को देखते हुए रद्द करने का नोटिस जारी किया गया था. अगले दो से तीन दिनों के लिए रद्द रहने वाली ट्रेनों में विजयवाड़ा-बित्रगुंटा और विजयवाड़ा-गुडु, गुरु-विजयवाड़ा ट्रेन, बित्रगुंटा-चेन्नई सेंट्रल और चेन्नई-सेंट्रल-बित्रगुंटा और काकीनाडा पोर्ट-विजयवाड़ा ट्रेन शामिल हैं। हालांकि, भीड़ कम करने के लिए एससीआर ने विशेष… read-more
Tags: Tamilnadu, Trains, Canceled, vijayawada division, Maintenance work
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: Enavabharat
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने रद्द किया 5 जून का अयोध्या दौरा
मनसे प्रमुख राज ठाकरे का अयोध्या दौरा स्वास्थ्य कारणों से रद्द कर दिया गया है। ठाकरे जून 5 को अयोध्या जाने वाले थे। ठाकरे पिछले कुछ दिनों में पुणे के दौरे पर थे, जहां से वह स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मुंबई लौट आए। अयोध्या में ठाकरे के दौरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। संतों और महंतों ने अयोध्या में रोड शो किया था और उत्तर भारतीयों के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए ठाकरे से माफी की मांग की… read-more
Tags: Ayodhya, mns chief, Raj Thackeray, Visit, Canceled
Courtesy: News 18
फोटो: The Daily Voice
त्रिकुटा पर्वत से सटी हुई पहाड़ियों में लगी आग के कारण हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित: वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मई 16 को बताया कि कटरा माता वैष्णो देवी की त्रिकुटा पर्वत से सटी हुई पहाड़ियों में पिछले 3 दिनों से लगी आग के कारण जम्मू के सांजी छत हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित रहेंगी। वन विभाग और माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा आग बुझाने के लिए वायु सेना (Air Force) को भी अलर्ट जारी किया गया है।
Tags: Vaishno Devi, Fire, Administration, Canceled, Helicopter Service
Courtesy: ZEE News
फोटो: Patrika News
बिजली संकट के बीच, कोयला रेक जल्द पहुँचाने के लिए सरकार ने रद्द की 657 ट्रेनें
केंद्र ने अप्रैल 29 को बताया, कोयले की रैक को रास्ता प्रदान करने के लिए 657 यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों रद्द कर दिया गया है। ट्रेनों के रद्द होने से कुल 533 कोयला रेकों को ड्यूटी पर लगाने में सुविधा होगी। केंद्र ने कहा, ''बिजली क्षेत्र के लिए कल 427 रैक लोड किए गए। बिजली क्षेत्र के लिए 1.62 लाख टन लोड किया गया है।'' दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत देश के 13 राज्य बिजली संकट का सामना कर रहे हैं।
Tags: power crisis, Passenger Trains, Canceled, coal shortage
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Times Now News
खराब मौसम के चलते रद्द हुई उत्तराखंड में पीएम मोदी की वर्चुअल रैली
समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम के चलते पीएम मोदी की उत्तराखंड में होने वाली वर्चुअल रैली रद्द कर दी गयी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि, जल्द ही पीएम मोदी की वर्चुअल रैलियों और जनसभाओं की तिथियां प्राप्त हो जाएंगी। फरवरी चार की सुबह 11 बजे अल्मोड़ा लोकसभा के अंतर्गत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों में पीएम का सम्बोधन होने वाला था। … read-more
Tags: PM Modi, Canceled, virtual election rally, bad weather
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Wikipedia
सेना की जनरल ड्यूटी भर्ती परीक्षा हुई रद्द
जनरल ड्यूटी कर्मियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भर्ती परीक्षा को प्रश्नपत्र लीक होने के कारण निरस्त कर दिया हैं। इस मामले में अब तक पुणे में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुणे की स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए अभियान में फरवरी 27 की रात को प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया है। अधिकारी के अनुसार इस मामले में आगे की जांच जारी है और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरकरार रखने के मद्देनजर परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया।
Tags: भारतीय सेना, general duty recruitment exam, Canceled, Pune
Courtesy: Amarujala News