cancer

फोटो: The Indian Express

कैंसर की दवा का हुआ निजात, ट्रायल में कैंसर हुआ ठीक

कैंसर के मरीजों का इलाज अब Dostarlimab नामक दवा से संभव हुआ है। ट्रायल में 18 मरीजों में कैंसर का ट्यूमर इस दवा के सेवन से खत्म हुआ है। इस दवाई के इस्तेमाल से रेक्टल यानी मलाशय के कैंसर के मरीजों पर ट्रायल हुआ है। ट्रायल की स्टडी न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में छपी है। स्टडी के मुताबिक मरीजों ने इस दवाई का सेवन किया जिसके बाद सभी के शरीर से ट्यूमर बिलकुल गायब था।

गुरु, 09 जून 2022 - 02:20 PM / by रितिका

Tags: Cancer, Cancer awareness, cancer treatment, medicine

Courtesy: AajTak News

World Cancer Day

फोटो: Police Results

माधुरी दीक्षित और सोनाली बेंद्रे ने की कैंसर के प्रति जागरूकता' फैलाने की अपील

विश्व में फरवरी 4 को 'वर्ल्ड कैंसर डे' मनाया जा रहा है, जिसके बारे में हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने ट्वीट करके इस बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने पर ज़ोर डाला है। अभिनेत्री… read-more

गुरु, 04 फ़रवरी 2021 - 06:17 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: world cancer day, madhuri dixit, sonali bendre, Cancer awareness

Courtesy: Jagran News

Cancer

फोटो: New Scientist

कैंसर के खतरे को कम करने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें कुछ ख़ास चीज़ें

कैंसर का खतरा कम करने के लिए कुछ ख़ास चीज़ों का सेवन आवश्यक होता है। करेला और ब्रोकली का सेवन करने से स्वास्थ को बहुत से फायदे मिलते हैं एवं ब्रेस्ट, ब्लैडर, लिंफोमा, प्रोस्टेट और फेफड़ों के कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है। फल जैसे- अनार, ड्रैगन फ्रूट और बेरीज में एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं। सेहत के लिए कमल ककड़ी, हल्दी और ग्रीन टी बेहद लाभदायक होते है, और इनके सेवन से कई तरह के कैंसर का खतरा भी कम होता है।

मंगल, 08 दिसम्बर 2020 - 06:00 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: health care, Health Tips, Cancer awareness, Lifestyle tips

Courtesy: AMARUJALA NEWS