फोटो: Navodaya Times
जॉनसन एंड जॉनसन अब नहीं बेचेगी पाउडर, कंपनी ने किया ऐलान
अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन अब विश्वभर में अपना टैल्क नहीं बेचेगी। वर्ष 2023 तक कंपनी टैल्क की बिक्री को दुनियाभर में बंद करेगी। कंपनी अमेरिका और कनाडा में बीते दो वर्षों से टैल्क की बिक्री नहीं कर रही है। कंपनी अब कॉर्नस्टार्च आधारित बेबीपाउडर का निर्माण करने पर जोर दे रही है। बता दें कि टैल्क में कैंसर के तत्व पाए गए है, जिसके बाद ये फैसला किया गया है।
Tags: Cancer, Johnson and Johnson, Powder, talc powder
Courtesy: Zee News
फोटो: News18
बादाम खाने से सेहत को मिलते हैं कई लाभ
डाइट में बादाम को शामिल करने से कोलेस्ट्रॉल को काबू करने में मदद मिलती है। इसके सेवन से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। कैल्शियम युक्त बादाम में कई पोषक तत्व होते है। इसे खाने से वजन भी कम होता है। इसका सेवन कैंसर से भी दूर रखता है। शुगर की पीड़ितों के लिए भी ये फायदेमंद है क्योंकि ये ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करता है।
Tags: Almond, Cancer, blood sugar, Health
Courtesy: Zee News
फोटो: Sentinel Assam
असम अभिनेता किशोर दास का महज 30 साल की उम्र में निधन
असम अभिनेता किशोर दास का महज 30 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने चेन्नई के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया है। अभिनेता कैंसर की बीमारी से गुजर रहे थे और काफी लंबे समय से उनका कैंसर को लेकर इलाज भी चल रहा था। आपको बता दें कि कैंसर के बीच कोविड 19 होने की वजह से उनकी सेहत बिगड़ती चली गई और उनकी मौत हो गई। उन्होंने 300 से ज्यादा म्यूजिक वीडियोज में काम किया था।
Tags: Assam, Kishor Das, Chennai, Cancer, covid 19
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Wikimedia
कैंसर के खतरे को कम करते हैं जलकुंभी के फूल
जलकुंभी में भरपूर मात्रा में बीटा कैरोटीन एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो शरीर पर फ्री रेडिकल्स के असर को कम करता है। जलकुंभी का सेवन करने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का खतरा कम हो जाता है। आंखों के लिए भी जलकुम्भी का सेवन फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन ए, एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पायी जाती है, जो आंखों की रौशनी के लिए फायदेमंद होती है। स्किन के लिए भी जलकुंभी का सेवन फायदेमंद होता है।
Tags: watercress, Cancer, Heart attack, eye sight
Courtesy: Newstrack
फोटो: The Indian Express
कैंसर की दवा का हुआ निजात, ट्रायल में कैंसर हुआ ठीक
कैंसर के मरीजों का इलाज अब Dostarlimab नामक दवा से संभव हुआ है। ट्रायल में 18 मरीजों में कैंसर का ट्यूमर इस दवा के सेवन से खत्म हुआ है। इस दवाई के इस्तेमाल से रेक्टल यानी मलाशय के कैंसर के मरीजों पर ट्रायल हुआ है। ट्रायल की स्टडी न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में छपी है। स्टडी के मुताबिक मरीजों ने इस दवाई का सेवन किया जिसके बाद सभी के शरीर से ट्यूमर बिलकुल गायब था।
Tags: Cancer, Cancer awareness, cancer treatment, medicine
Courtesy: AajTak News
फोटो: Hindustan Times
बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर
बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। ये जानकारी अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर दी है। इस वीडियो में महिमा चौधरी को पहचानना फैंस के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने महिमा को हीरो बताते हुए कहा कि वो इस गंभीर बीमारी से लड़ रही है। फैंस इस खबर के सामने आने के बाद लगातार महिमा के स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं।
Tags: mahima choudhary, Anupam Kher, Cancer, Breast cancer
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Biotech
ऑनकोलिटिक वायरस से खत्म होंगे सभी प्रकार के कैंसर, वैज्ञानिकों ने शुरू किया ट्रायल
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा वायरस खोजने का दावा किया है, जो हर तरह के कैंसर का खात्मा करने में सक्षम है। मेडिकल के क्षेत्र में इसे एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है। इस इलाज को ऑनकोलिटिक वायरस थेरेपी कहा जाता है। ऑनकोलिटिक वायरस इम्यूनोथेरेपी का एक रूप है, जो कैंसर कोशिकाओं को संक्रमित और नष्ट करने के लिए वायरस का उपयोग करता है। इसके तहत पूरे अमेरिका में 100 कैंसर रोगियों पर परीक्षण किया जाएगा।
Tags: virus, Cancer, Trial, Medical, vaccine
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: BoldSky
पेशाब में खून आता है तो हो जाएं सावधान, बड़ी बीमारी के हो सकते हैं संकेत
यूरिन में खून आना किसी खतरनाक बीमारी का संकेत हो सकता है। ब्रिटेन की जानी-मानी डॉ. मिरियम स्टॉपर्ड के मुताबिक, ब्लैडर कैंसर का सबसे आम लक्षण यूरिन में खून में आना ही है, जिसे हेमट्यूरिया (Haematuria) कहा जाता है। जिस व्यक्ति की यूरिन में खून आ रहा है, इसका मतलब सिर्फ यही नहीं होता कि उसे ब्लैडर का कैंसर ही है। इसके कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं जैसे बढ़े हुए प्रोस्टेट या यूरिन मार्ग में संक्रमण।
Tags: Health, urine, blood, Cancer
Courtesy: Aajtak
फोटो: The Hans India
टीवी एक्टर छवि मित्तल को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, पोस्ट के जरिए दी जानकारी
टीवी अभिनेत्री छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ब्रेस्ट कैंसर होना अच्छी बात नहीं है। आज मैं इस बीमारी से लड़ने के लिए खड़ी हूं। ऐसे में मेरे हौसले पस्त नहीं हुए है और इससे लड़ने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। अभिनेत्री को फैंस और टीवी इंडस्ट्री के दोस्त भी हिम्मत और सपोर्ट कर रहे है।
Tags: Chhavi Mittal, Entertainment, Cancer
Courtesy: ABP Live
फोटो: Nature
मुंह के कैंसर के लिए जेनेटिक सिस्टम को भारतीय वैज्ञानिकों ने पहचाना
मुंह के कैंसर के संबंध में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स के वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता मिली है। वैज्ञानिकों ने एक जेनेटिक तंत्र की पहचान की है जो सामान्य कोशिकाओं को कैंसर के ट्यूमर में तब्दील करता है। इस जीन की मदद से केसपेज 8 नाम का प्रोटीन बनता है जिससे समय के साथ कैंसर का निर्माण होता है। इस खोज के बाद कैंसर के इलाज की दिशा में सकारात्कता आएगी।
Tags: Cancer, cancer treatment, mouth cancer
Courtesy: News 18 Hindi