Captain Amarinder Singh

फोटो: Newstrack

पंजाब में जारी हुआ हाई अलर्ट, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर तेल टैंकर ब्लास्ट करना चाहते थे आतंकी

पिछले 40 दिनों में चौथा आतंकी मॉड्यूल पकड़े जाने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई कथित तौर पर आतंकी मॉड्यूल को संचालित कर रही थी। खुलासे के बाद पता चला कि तेल टैंकर को आईईडी टिफिन बम से उड़ाने की साजिश रची गई थी। अजलाना थाने में एक सिख आतंकवादी और एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी समेत पाकिस्तान स्थित दो आतंकवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

गुरु, 16 सितंबर 2021 - 11:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Captain Amarinder Singh, panjab, High Alert

Courtesy: Prabhat Khabar

Jallianwala Bagh

फोटो: Wikipedia

नवीनीकरण के बाद फिर से खुला जलियांवाला बाग

डेढ़ साल से बंद पड़े जलियांवाला बाग को अगस्त 28 को खोल दिया गया है। पंजाब सरकार ने 20 करोड़ रुपये की लागत लगाकर इसे फिर से संवारा है। इसका वर्चुअल उद्धघाटन पीएम मोदी ने किया, जिसमे कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जलियांवाला बाग वो स्थान है जिसने सरदार ऊधम सिंह, सरदार भगत सिंह जैसे अनगिनत क्रांतिवीरों, बलिदानियों, सेनानियों को हिंदुस्तान की आजादी के लिए मर-मिटने का हौसला दिया।

रवि, 29 अगस्त 2021 - 09:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: Punjab Government, Jallianwala Bagh complex, PM Modi, Captain Amarinder Singh

Courtesy: Amar Ujala News

Punjab Congress Party leaders

फोटो: Republic World

कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ेगे विधानसभा चुनाव: हरीश रावत

मीडिया से सवाल जवाब में हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत पंजाब कांग्रेस में चल रही सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच की कलह पर मीडिया से मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उनसे पंजाब के कुछ विधायकों के देहरादून में मिलने आने से मामले ने और भी तूल पकड़ा था।

बुध, 25 अगस्त 2021 - 07:10 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Punjab Congress, Harish Rawat, Captain Amarinder Singh, Navjot Singh Sidhu, Indian National Congress

Courtesy: NBT News

Paralympic Players Protest

फोटो: Radio Punjab Today

पंजाब सरकार के खिलाफ पैरा एथलीट्स ने किया प्रदर्शन, सड़कों पर रखे मेडल और ट्राफियां

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में अगस्त 24 को सीएम आवास के सामने पैरा एथलीट्स ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। इस एक्ट में शामिल खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं, लेकिन अभी बेरोजगार हैं। खिलाड़ियों ने धमकी दी है और कहा है कि अगर उन्हें रोजगार नहीं मिला तो वे अपने पुरस्कार और सम्मान वापस कर देंगे। वैसे अभी तक पंजाब सरकार ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बुध, 25 अगस्त 2021 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Punjab Government, Captain Amarinder Singh, paralympic PLAYERS

Courtesy: Newstrack

Congress Party Leaders

फोटो:Times Now Hindi

आंतरिक विरोध के बावजूद सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष

पंजाब कांग्रेस में खींचतान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। कांग्रेस ने पंजाब इकाई के लिए चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं। संगत सिंह गिलजियान, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। यह भी साफ हो गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ही बने रहेंगे, जबकि सिद्धू संगठन की कमान संभालेंगे।

सोम, 19 जुलाई 2021 - 04:00 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Punjab, Navjot Singh Sidhu, Indian National Congress, Captain Amarinder Singh

Amarinder Singh

फोटो: Indian Express

पंजाब के नए जिले मलेरकोटा का गठन असंवैधानिक :योगी आदित्यनाथ

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ईद के मौके पर मुस्लिम बहुल शहर मलेरकोटा को नया जिला बनाए जाने की घोषणा की है। ये पंजाब का 23वां जिला होगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आपत्ति जताते हुए कहा की "मत और मजहब के आधार पर किसी भी तरह का विभेद संविधान की मूल भावना के विपरीत है। ” इसके साथ ही इसे कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक भी बताया। 

शनि, 15 मई 2021 - 03:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Malerkota, Punjab, Captain Amarinder Singh, Yogi Adityanath

Courtesy: BBC News

Ventilators

फोटो: The Indian Express

खराब निकले पीएम केयर्स फंड से पंजाब भेजे गए आधे वेंटिलेटर

पंजाब के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पीएम केयर्स फंड के तहत भेजे गए 80 वेंटिलेटर में से 62 खराब निकले हैं। इसकी जानकारी देते हुए डॉक्टरों ने बताया कि यह वेंटिलेटर कुछ देर चलने के बाद अपने आप बंद हो जाते हैं। वहीं निर्माता कंपनी ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है कि वेंटिलेटर स्थापित करने के लिए सरकार के पास तकनीकी स्टाफ नही है।

गुरु, 13 मई 2021 - 01:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Ventilators, PM Cares Fund, Punjab Government, Captain Amarinder Singh

Courtesy: News18

Captain Amrinder singh and Navjot singh siddhu

फ़ोटो: Hindustan times

सिद्धू मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो हार जाएंगे: कैप्टन अमरिंदर सिंह

कांग्रेस पार्टी में आंतरिक कलह के चलते नवजोत सिंह सिद्धू व पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच की दूरियां बढ़ती ही जा रही है। वहीं, मुख्यमंत्री ने सिद्धू को चुनौती देते हुए कहा कि वो पटियाला से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ लें, हार जाएंगे। साथ ही सिद्धू के बयानों पर पलटवार करते हुए कैप्टन ने कहा है कि सिद्धू चाहे तो आप में शामिल हो सकते है। बता दें कि सिद्धू पहले भी नाराज़गी जता चुके हैं।

बुध, 28 अप्रैल 2021 - 06:05 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Navjot Singh Sidhu, Captain Amarinder Singh, Indian National Congress

Courtesy: Live hindustan

Captain Amrinder singh

फ़ोटो: Stars unfolded

कैप्टन अमरिंदर सिंह का एलान राज्य में नागरिकों को लगेगा मुफ्त कोरोना का टीका

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एलान किया है कि मई 1 से होने वाले टीकाकरण प्रोग्राम के तहत सभी को टीका मुफ़्त में लगाया जाएगा। राज्य के सीएमओ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि टीकाकरण प्रोग्राम में शामिल होने वाले 18-45 वर्ष के सभी नागरिकों को मुफ़्त में टीका उपलब्ध करवाया जाएगा। बता दें कि मई 1 से केंद्र सरकार के आदेश के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र… read-more

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 03:02 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Captain Amarinder Singh, Coronavirus Vaccines, charge free

Courtesy: Punjab kesari

Captain Amrinder singh

फ़ोटो: DNA India

बतौर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भूमिका को कैप्टन ने नकारा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी में बतौर चुनावी रणनीतिकार राजनीतिक विशेषज्ञ प्रशांत किशोर की भूमिका को नकार दिया है। किशोर को केवल एक सलाहकार बताते हुए कैप्टन ने कहा, "कांग्रेस में टिकट के वितरण के लिए नियम और मापदंड निर्धारित हैं, जो सभी राज्य में सभी चुनावों में अपनाए जाते हैं।" बता दें कि पार्टी पर आरोप लग रहे थे कि वे चुनाव में टिकट वितरण किशोर के कहने पर करती है।

बुध, 14 अप्रैल 2021 - 03:32 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Captain Amarinder Singh, Prashant Kishor, Indian National Congress

Courtesy: Outlook Hindi News