फोटो: OneIndia.com
रूस ने किया चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर कब्ज़ा
दुनिया के सबसे भीषण चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर फरवरी 24 को रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के एक सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को ये जानकारी दी। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी बल चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें, अप्रैल 1986 में यूक्रेन की राजधानी कीव से 130 किलीमीटर दूर स्थित चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र में एक परमाणु… read-more
Tags: Fukushima Nuclear Power Plant, Chernobyl, Russian Army, captured, Ukraine Russia Crisis
Courtesy: Aaj Tak
फोटोः DNA India
तालिबान ने किया पंजशीर पर कब्जे का दवा
तालिबान ने सितंबर 6 को पंजशीर प्रांत के आठों जलों पर कब्जे की बात कही है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह ने कहा कि पंजशीर के सभी जिला मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय और सभी कार्यालयों पर तालिबानी कब्जे के साथ ही देश में पूरी तरह से युद्ध की स्थिति खत्म हो गई है। हालांकि इसके तुरंत बाद नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट (एनआरएफ) ने तालिबान के पंजशीर पर कब्जे के दावे को खारिज कर दिया।
Tags: Taliban, Panjshir Valley, captured, Afganistan
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: Pinterest
तालिबान ने अफगानिस्तान के प्रमुख शहर जलालाबाद पर भी किया कब्जा
तालिबान ने अगस्त 14 को अफगानिस्तान के चौथे सबसे बड़े शहर मजार-ए-शरीफ पर कब्जा करने के बाद जलालाबाद पर भी कब्ज़ा कर लिया है। प्रांत के सांसद अबरारुल्लाह ने जानकारी देते हुए बताया कि "अफगानिस्तान में एक मजबूत शहर पर कब्जा कर लिया गया है, जो अफगान सरकार क लिए बड़ा झटका है।" तालिबान इससे पहले अफगानिस्तान के गजनी, हेरात, कंधार, हेलमंद समेत 18 राजधानियां भी अपने कब्जे में ले चुका हैं।
Tags: Taliban, jalalabad, captured, Afghanistan
Courtesy: Amar Ujala News