फोटो: ETV Bharat
रोहतक रोड पर ट्रक की चपेट में आने से दिल्ली पुलिसकर्मी की मौत, ड्राइवर फरार
पंजाबी बाग इलाके में रोहतक रोड पर एक ट्रक की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई। हादसा आज तड़के रोहतक रोड पर मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। मृतक की पहचान इंस्पेक्टर जगबीर सिंह के रूप में हुई है। सिंह 1994 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए। दिल्ली पुलिस ने बताया, कार कुछ यांत्रिक समस्या के कारण रुक गई थी और मृतक बाहर खड़ा था जब उसकी कार को ट्रक ने टक्कर… read-more
Tags: Delhi Police, inspector dies, car accident, punjabi bagh rohtak road
Courtesy: Investing News
फोटो: India TV News
पिथौरागढ़ में कार खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत, 2 घायल: उत्तराखंड
पिथौरागढ़ जिले के मुनिस्यारी ब्लॉक में एक कार के खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आईजी कुमाऊं नीलेश भरणे ने बताया कि, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। हादसे के समय कार में करीब 12 यात्री सवार थे। कार में सवार लोग बागेश्वर तहसील के कपकोट शामा, भनार के निवासी हैं। ये सभी लोग होकरा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे।
Tags: Uttarakhand, car accident, pithoragarh, Death
Courtesy: ABP Live
फोटो: Twitter
39 साल की उम्र में हुआ साउथ एक्टर-कॉमेडियन कोल्मम सुधी का निधन
साउथ के जाने माने एक्टर और टेलीविजन अभिनेता कोल्लम सुधी का आज सुबह निधन हो गया। सुधी की मौत एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से हो गई। सुधी के साथ तीन अन्य कलाकार भी थे जो दुर्घटना में घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुधी (39) की कार में उल्लास अरूर, बिनु आदिमाली और महेश भी यात्रा कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक सुधी की कर कैपमंगलम में सुबह 4.30 बजे एक ट्रक से टकरा गई।
Tags: south actor, comedian kollam sudhi, passes away, car accident
Courtesy: Latestly News
फोटो: News Room Post
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे कांग्रेस नेता
हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया, ''अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई और हुड्डा के वाहन से जा टकराई। कांग्रेस नेता ने टि्वटर पर भी हादसे की जानकारी देते हुए कहा, 'आज हिसार जाते समय मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, लेकिन ईश्वर की कृपा और आपकी शुभकामनाओं से मैं और मेरे कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। मैं भविष्य के सभी निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लूंगा।
Tags: Former Haryana CM, Bhupinder Singh Hooda, car accident
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: Affiler
साइरस मिस्त्री की मर्सिडिज गाड़ी का ट्रैफिक रिकॉर्ड आया सामने, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का रहा इतिहास
उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत के बाद उनकी गाड़ी की मर्सिडीज-बेंज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में जारी जांच में सामने आया कि साइरस की मर्सिडीज-बेंज ने कई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। गाड़ी के ट्रैफिक रिकॉर्ड में सामने आया कि कई बार सिग्नल जंप और स्पीड लिमिट का उल्लंघन कर चुकी है। ट्रैफ़िक नियमों को दरकिनार करने में गाड़ी कई बार रिपोर्ट की गई है।
Tags: Cyrus Mistry, car accident, Car Crash, Traffic rules
Courtesy: Zee News
फोटो: AmarUjala
कच्चा बादाम फेम भुबन बड्याकर सड़क दुर्घटना में हुए घायल
कच्चा बादाम गाना गाकर मशहूर हुए भुबन बड्याकर का फरवरी 28 की रात एक्सीडेंट हो गया। हादसे में जख्मी होने के बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। भुबन कार हादसे का शिकार उस समय हुए जब वह सेकंड हैंड कार को चलाना सीख रहे थे। इस दौरान उनके सीने समेत शरीर में दूसरी जगह भी चोटें आई हैं। कच्चा बदाम गाना गाकर वायरल होने वाले भुबन बड्याकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं।
Tags: SINGER, kaccha badam fame, car accident, Injured, hospitalized
Courtesy: Jagran
फोटो: India Forums
दिल्ली में बड़े कार हादसे से बाल बाल बची बिग बॉस फेम अर्शी खान
अभिनेत्री और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी अर्शी खान नवंबर 22 को दिल्ली के मालवीय नगर में एक बड़ी दुर्घटना से बच गईं। अभिनेत्री को मामूली चोटें आईं और उन्हें राजधानी शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इ-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 14 में चैलेंजर के तौर पर नजर आ चुकी अर्शी का दिल्ली के शिवालिक रोड के मालवीय नगर में एक्सीडेंट हो गया। इस बात की पुष्टि अर्शी खान के परिवार ने की है।
Tags: arshi khan, Big Boss, car accident
Courtesy: Latestly News
फोटो: Sarkar Satta
मराठी अभिनेत्री ईश्वरी देशपांडे का कार एक्सीडेंट में निधन
मराठी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री ईश्वरी देशपांडे का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा के बागा-कलंगुट में एक्ट्रेस की कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में कार में मौजूद उसके दोस्त शुभम देगड़े की भी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने सितंबर 20 को उत्तरी गोवा के अरपोरा इलाके में गहरे पानी में डूबी एक कार के अंदर से दो शव बरामद किए।
Tags: ishwari deshpande, car accident, Death
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: 123RF
ट्रक ने पीछे से टक्कर मारकर किया 13 गाड़ियों को क्षतिग्रस्त
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कंडाघाट बाजार में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मारकर गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। टक्कर इतनी घमासान थी कि ट्रक के आगे की 13 गाड़ियां एक दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है। वायरल वीडियो में आप देख पाऐंगे कि ट्रक ने इन गाड़ियों का कितना नुकसान किया। दरअसल, अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने से ट्रक… read-more
Tags: Road accident, Truck-Accident, Himachal Pradesh, Domestic Market, car accident
Courtesy: News 18
फोटो: Zee News
पानी भरी खाई में गिरी कार, चार बच्चों समेत पांच की मौत
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में दोहरीघाट थाने के पास अगस्त सात को देर रात एक कार गदधी में फँसकर खाई में गिर गई। हादसे में चार बच्चों समेत कुल पांच की मौत हो गई है। माना जा रहा है कि कार चाकल को अचानक आई हल्की झपकी से यह घटना हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाई में पलटी गाड़ी से लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो लोग घायल है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Tags: Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Police, Road accident, car accident
Courtesy: Amar Ujala News