फोटो: Webhindi
वातावरण में 20 लाख सालों में सर्वाधिक पाई गई कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा: IPCC
जलवायु परिवर्तन के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में पिछले वर्षों के मुताबिक इस वर्ष सर्वाधिक मात्रा दर्ज की गई है। वैज्ञानिकों की माने तो इस वर्ष वातावरण मे कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा ने बीते 20 लाख वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसका इस प्रकार बढ़ना संपूर्ण जनजाति के लिए चिंता का विषय है। वैज्ञानिकों ने नाइट्रस ऑक्साइड और मीथेन की बढ़ती मात्र पर भी चिंता व्यक्त की है।
Tags: environment, IPCC, carbon dioxide, nature climate change, greenhouse gases
Courtesy: One India
फोटो: Down To Earth
मानव इतिहास में पहली बार कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर 421.21 पीपीएम पर पहुंचा
कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर 36 लाख वर्षों में पहली बार 421.21 पार्टस प्रति मिलियन (पीपीएम) पर दर्ज किया गया है जो कि अब तक का उच्चतम बिंदु है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मार्च 2021 में Co2 का स्तर 417.64 पीपीएम रिकॉर्ड किया गया है जो मई 2020 में 417.1 पीपीएम पर था। वहीं वार्षिक औसत देखें तो 2020 में 413.94 पीपीएम था, जिसके 2021 में 416.3 पीपीएम पर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारत कार्बन-उत्सर्जक देश में तीसरे स्थान पर है जिसके परिणामस्वरूप… read-more
Tags: Climate Change, Green House Gas, carbon dioxide, NOAA Report
Courtesy: Downtoearth News