फोटो: Lokmat News
63 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से हुआ मुंबई के पूर्व महापौर विश्वनाथ महादेश्वर का निधन
मुंबई के पूर्व मेयर और जाने-माने शिवसेना (यूबीटी) नेता विश्वनाथ महाडेश्वर का आज 63 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 2 बजे सांताक्रुज पूर्व के राजे संभाजी विद्यालय में रखा जाएगा। शाम 4 बजे शव यात्रा टीचर्स कॉलोनी स्थित श्मशान घाट के लिए रवाना होगी। उनके अंतिम संस्कार में उद्धव… read-more
Tags: former mumbai mayor, vishwanath mahadeshwar, dies, Cardiac arrest
Courtesy: Mumbai Live
फोटो: The Hindu
KPCC के कार्यकारी अध्यक्ष आर. ध्रुवनारायण का निधन
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष 62 वर्षीय आर. ध्रुवनारायण का आज सुबह मैसूर में निधन हो गया। डीआरएमएस अस्पताल के डॉक्टर मंजुनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व सांसद श्री ध्रुवनारायण को आजर सुबह दिल का दौरा पड़ा और मैसूरु में उनके आवास पर उनका निधन हो गया। सांसद प्रताप सिंह ने ध्रुवनारायण के निधन पर शोक प्रकट… read-more
Tags: Karnataka Congress, President, dhruvnarayan, dies, Cardiac arrest
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Latestly
80 साल की उम्र में हुआ बिजनेसमैन और फिल्म प्रोड्यूसर एटलस रामाचंद्रन का निधन
एटलस ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन और फिल्म प्रोड्यूसर एम एम रामचंद्रन, जिन्हें एटलस रामचंद्रन के नाम से जाना जाता है, का 80 साल की उम्र में अक्टूबर 2 की रात को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण दुबई एस्टर मनखूल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रामचंद्रन ने अपनी गहनों की श्रृंखला की टैग लाइन - एटलस ज्वैलरी, जनकोडिकलुडे विश्वस्थ स्थानम (करोड़ों लोगों का… read-more
Tags: Businessman, atlas ramachandran, passes away, Cardiac arrest
Courtesy: The News Minute
फोटो: Pink Villa
कार्डियक अरेस्ट के कारण तमिल निर्देशक मणि नागराज का निधन
तमिल निर्देशक मणि नागराज ने अगस्त 25 को कार्डियक अरेस्ट के कारण अपनी अंतिम सांस ली। नागराज ने साल 2016 में जीवी प्रकाश की फिल्म पेंसिल के साथ निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन के पूर्व सहयोगी थे। निर्देशक के आकस्मिक निधन ने पूरी साउथ फिल्म इंड्रस्ट्री सदमे में है। फिल्म संपादक सुरेश ने उनके निधन पर ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया है।
Tags: Tamil director mani nagaraj, passes away, Cardiac arrest
Courtesy: Hindi News Samachar
फोटो: Navbharat Times
शिवसेना विधायक रमेश लटके का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन
पार्टी के एक पदाधिकारी ने मई 12 को कहा, मुंबई से शिवसेना के विधायक रमेश लटके का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 52 साल के थे। लटके मुंबई शहर के अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के दो बार विधायक रह चुके हैं। विधायक बनने से पहले, लटके बीएमसी में नगरसेवक भी थे। लटके की मौत पर पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने उन्हें महामारी के दौरान उनके काम को याद करते हुए
दुख… read-more
Tags: Shivsena, ramesh latke, Cardiac arrest, Death
Courtesy: Lokmat News
फोटो: Pinkvilla
चेन्नई में हुआ मशहूर मलयालम, तमिल अभिनेत्री चित्रा का निधन
महान मलयालम अभिनेत्री चित्रा का अगस्त 19 को चेन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 56 वर्ष की थीं। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार चित्रा को दिल का दौरा पड़ा। कई भाषाओं में 100 से अधिक फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाने वाली चित्रा तमिल टेलीविजन पर भी एक लोकप्रिय चेहरा थीं। उन्होंने 1983 में अपनी पहली फिल्म 'अट्टाकलाशम' में प्रेम नज़ीर और मोहनलाल के साथ अभिनय किया था।
Tags: south actress, CHITRA, Cardiac arrest
Courtesy: MSN
फ़ोटो: One india
कार्डियक अरेस्ट के चलते नहीं रहे पॉपुलर एक्टर अमित मिस्री
गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्री व बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे अमित मिस्त्री का अप्रैल 23 की तड़की सुबह कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है। युवा एक्टर के इस आकस्मिक निधन पर द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने ट्वीट कर के शोक जताया है। वहीं, बॉलीवुड जगत के अन्य सितारों ने भी शोक जताया जिसमें एक्टर करन ग्रोवर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "एक्टर अमित मिस्री के अचानक निधन की खबर से स्तब्ध हूँ।"
Tags: amit mistry, Cardiac arrest, Bollywood actor
Courtesy: Aajtak
फोटोः DNA India
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, कहा- 'मैं अब ठीक हूँ'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और द बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। सौरव ने इस पर कहा है कि- "मैं इलाज के लिए अस्पताल के चिकिस्तकों का शुक्रिया करता हूँ। मैं बिलकुल ठीक हूँ।" दरअसल, सौरव को शनिवार सुबह घर पर वर्कआउट के बाद दिल में कुछ तकलीफ के कारण कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया था।
Tags: Sourav Ganguly, Cardiac arrest, Hospitals
Courtesy: ANI TWITTER
फोटोः Starbiz.net
संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई साउथ कोरियन अभिनेत्री 'ओ इन हाई'
साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री 'ओ इन हाई' का निधन हो चुका है। उनकी मृत्यु काफी संदिग्ध अवस्था में हुई है। अभिनेत्री को सोमवार सुबह पांच बजे उनके अपार्टमेंट में बेहोश पाया गया। उनके मित्र ने उन्हे इस हालत में देखकर मदद बुलाई। खबर के मुताबिक जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट अटैक आ गया जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। पुलिस इस पूरी घटना की सुसाइड एंगल से जांच कर रही है।
Tags: Oh In Hye, South Korean Actress Oh In Hye, sucide, Cardiac arrest
Courtesy: PATRIKA