Huggy Wuggy

फोटो: Distractfy

कार्टून बना बच्चों के लिए खतरा, पुलिस ने जारी किया अलर्ट: ब्रिटेन

ब्रिटेन में एक कार्टून कैरेक्टर को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी कर अभिभावकों को चेतावनी दी है। पुलिस ने "हग्गी वुग्गी" कार्टून से सतर्क रहने की सलाह दी है। WION की रिपोर्ट के मुताबिक ये कार्टून कैरेक्टर बेहद खतरनाक है, क्योंकि ये बच्चों को कूदने के लिए प्रेरित करता है जिससे बच्चों की रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचता है। इसके वीडियो देखने के बाद बच्चों को बुरे सपने आना, नींद पर असर होना जैसी समस्याएं हो सकती है।

बुध, 06 अप्रैल 2022 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: cartoon, Britain, Police

Courtesy: Zee News

Walt Disney

फोटो: News 18

98 वर्ष की हुई 'द वाल्ट डिजनी कंपनी',मिकी माउस के किरदार को खूब मिली प्रसिद्धि

मिकी माउस और डोनाल्ड डक जैसे प्रसिद्ध कार्टून कैरेक्टर बनाने वाली 'द वाल्ट डिजनी कंपनी' अक्टूबर 16 को अपने 98 वर्ष पूरे होने की वर्षगांठ मना रही है। डिजनी कंपनी को अक्टूबर 16 वर्ष 1923 में वाल्ट और रॉय नामक दो भाइयों ने स्थापित किया था। अपने शुरुआती दौर में कंपनी को कई संकटों का सामना करना पड़ा था। स्टूडियो में चिंतित बैठे बोर्ड को अपनी टेबल पर चूहे की उछाल को देखकर मिकी माउस का आइडिया आया था।

शनि, 16 अक्टूबर 2021 - 04:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Disney, cartoon, Birth Anniversary, Entertainment Industry

Courtesy: Bhaskar

film tom and jerry

फोटो: printrest

फिल्म 'टॉम एंड जेरी' का ट्रेलर हुआ रिलीज़

वॉर्नर बोर्स पिक्चर्स द्वारा 'टॉम एंड जेरी' फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। यह फिल्म पूर्णतः एनिमेटेड नहीं है बल्कि असली और एनिमेटेड दुनिया का एक बहुत ही अद्भुत मिश्रण है जिसमे टॉम और जेरी अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में दिखाई देंगे। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में अभिनेत्री क्लोई ग्रेस मोर्टेज़ और माइकल पेनिआ भी दिखाई देंगे। यह फिल्म अगले वर्ष 2021 में बड़े परदे पर रिलीज़ होने जा रही है।

बुध, 18 नवंबर 2020 - 06:45 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Warner Bros, Tom & Jerry, cartoon

Courtesy: NDTVINDIA

France Protest

फोटो: CTV News

फ्रांस में एक शिक्षक का सर काटकर की गई हत्या, हज़ारों ने किया विरोध प्रदर्शन

फ्रांस में एक सैमुएल पैटी नाम के शिक्षक की अक्टूबर 16 को हत्या कर दी गई। उन्होंने कुछ दिन पहले पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून अपनी क्लास में सभी छात्रों को दिखाया था, जिस विरोध में उनकी हत्या कर दी गई। उनके हत्यारे का नाम अब्दुल्लाख अनजोरोव था, जिसकी उम्र 18 साल थी। पुलिस कार्रवाई के दौरान अब्दुल्लाख अनजोरोव की मृत्यु हो गई। फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स भी सिर काटे जाने के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हुए।

सोम, 19 अक्टूबर 2020 - 02:47 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: France, France Protest, cartoon

Courtesy: JAGRAN NEWS