फोटो: Hindustan Times
न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज
न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और उन पर ‘महिलाओं की भावनाओं को आहत’ करने के आरोप लगे हैं। रणवीर सिंह के खिलाफ यह शिकायत एक गैर-सरकारी संस्था ने दर्ज कराई है। शिकायत में लिखा है पिछले हफ्ते हमने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की कई न्यूड तस्वीरें वायरल होते देखीं। ये तस्वीरें जिस तरह से खीची गई हैं, उन्हें देखकर कोई भी महिला या पुरिष शर्मसार हो जाएगा।
Tags: Ranveer Singh, case, Nude Photoshoot, NGO
Courtesy: Jagran
फोटो: FirstPost
मंकीपाक्स को लेकर भारत में हाई एलर्ट, केरल में मिला तीसरा केस
डब्लयूएचओ के मुताबिक दुनियाभर में मंकीपॉक्स के 7000 से ज्यादा केस आ चुके हैं। यह वायरस 75 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। हालांकि डब्लयूएचओ ने अभी तक इस बीमारी को महामारी घोषित करने पर कोई फैसला नहीं लिया है। केरल में मंकीपॉक्स के तीसरे मरीज मिलने के बाद भारत में इस बीमारी पर अलर्ट है। केरल के पांच जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि इन पांच जिलों के लोगों ने संक्रमित मरीज के साथ यात्रा की थी।
Tags: WHO, Monkeypox, India, case
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: The Economic Times
ऐपल के अपने डिवाइस को स्लो करने के मामले में ब्रिटेन के एक्टिविस्ट ने 6000 करोड़ का किया मुकदमा
ऐपल अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर ही सवालों के घेरे में आ गई है। ब्रिटेन के एक कंज्यूमर जस्टिन गटमैन नाम के कंज्यूमर राइट्स एक्टिविटस्ट ने कहा है कि Apple ने जान-बूझकर पुराने iPhone की परफॉर्मेंस स्लो कर दी है, ताकि यूजर्स नए अपग्रेड्स इंस्टॉल कर सके और परफॉर्मेंस इंप्रूव कर सके। जस्टिन ने दावा किया है कि एप्पल ने कभी भी यूजर्स से यह नहीं कहता है कि अपडेट की वजह से उनके डिवाइस स्लो हो जाएगी।
Tags: Apple, iphone, Slow, performance, case
Courtesy: News18
फोटोः The Indian Express
कंगना रनौत-जावेद अख्तर मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्थगित की सुनवाई
कंगना रनौत-जावेद अख्तर मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई को सितंबर 14 तक स्थगित कर दिया है। कंगना पर यह आरोप था कि उन्होंने जावेद अख्तर के विरोध में ऐसी बात कही जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुँच सकता है। कंगना इस मामले में हर बार कोर्ट में आने से बचती रही है। कुछ दिनों पहले ही कंगना ने दाखिल याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट में खारिज करने का अनुरोध किया था।
Tags: kangna ranaut, Javed Akhtar, case, Bombay High Court
Courtesy: TV9 Bharatvarsh