फ़ोटो: Republic World
बिहार में होगी जातिगत जनगणना, सर्वसम्मति से सभी दलों ने प्रस्ताव किया मंजूर
बिहार में जातीय जनगणना कराई जाएगी। सर्वदलीय बैठक में सर्व सम्मति से सभी दलों ने जाति आधारित जनगणना कराए जाने के प्रस्ताव को मंजूर किया। कैबिनेट से जल्द ही निर्णय लेकर जनगणना कराई जाएगी। इसके लिए फंड का भी इंतजाम कर लिया गया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि इसका नाम जाति आधारित जनगणना होगा। सीएम नीतीश ने कहा कि इसमें सभी संप्रदाय और सभी जाति की गणना होगी। इससे यह भी पता लगेगा कि कौन गरीब है और कौन अमीर।
Tags: Bihaar, Census, Caste, CM Nitish
Courtesy: Hindustan
फोटो: Hindustan Times
कॉलेजों में एडमिशन के वक्त नहीं किया जाए जाति का विवरण: रनोज पेगू
असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने अगस्त 19 को ट्वीट कर कॉलेजों द्वारा प्रवेश फॉर्म में छात्रों से जाति का विवरण ना करने की बात कही है। उन्होंने कॉलेजों के लिए प्रवेश फॉर्म पर जाति का विवरण करने को अनावश्यक करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जाति का विवरण देने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। उन्होंने जाति का विवरण ले रहे स्कूलों से भी ऐसा ना करने का अनुरोध किया।
Tags: asam, Education, Education Minister, Caste
Courtesy: Hindustan News
फोटो: censusindia.gov
सरकार के पास है जनगणना 2011 के जातीय आंकड़े
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को राज्यसभा में लिखित उत्तर में बताया कि सरकार के पास जनगणना 2011 के जातीय आंकड़े हैं परंतु आंकड़े पुराने होने के कारण उन्हें जारी नहीं किया जा रहा। दरअसल ये आंकड़े उपयोग करने योग्य नहीं है। बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल दिसंबर 24, 2019 को जनगणना 2021 की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे चुका है परंतु कोरोना महामारी के कारण यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।
Tags: Census, population, Caste, Union government
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Jagran.com
लखनऊ: जातिसूचक टिप्पणी करने पर तहसीलदार निलंबित
यूपी के लखनऊ के मोहनलालगंज में पदस्थ तहसीलदार को जातिसूचक टिप्पणी करने के चलते निलंबित कर दिया गया है। दरअसल तहसीलदार निखिल शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें वो अधिकारियों पर जाति से जुड़ी अमर्यादित टिप्पणी भी कर रहे थे। साथ ही 75 जिलों में से 45 जिलों में जाति विशेष के अधिकारी होने की बात कही थी। वीडियो सामने आने के बाद जांच का जिम्मा आयुक्त प्रशासन लखनऊ मंडल को सौंपा गया जिसमें उन्होंने तहसीलदार को दोषी पाते हुए… read-more
Tags: Tehsildar, Court, Caste, Abusive Comments, uttarpradesh
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Getty images
भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर विवादों में, शूद्रों को लेकर दिया बयान
अपने बयानों को लेकर हमेशा घेरें में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है ,जिसे जातिगत भेदभाव के आधार पर देखा जा रहा है। अपने बयान में साध्वी ने कहा-"क्षत्रिय को क्षत्रिय कहो तो बुरा नहीं लगता, ब्राह्मण को ब्राह्मण कह दो बुरा नहीं लगता। वैश्य को वैश्य कह दो बुरा नहीं लगता, शूद्र को शूद्र कह दो बुरा लग जाता है। कारण क्या है? क्योंकि समझ नहीं पाते।" उनके इस बयान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी… read-more
Tags: Pragya Thakur, BJP Leader, Caste
Courtesy: Aajtak news