cataract surgery

फोटो: InsuranceDekho

मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद अल्जाइमर का खतरा होता है कम

जर्नल ऑफ अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित स्टडी में सामने आया कि मोतियाबिंद की सर्जरी से अल्जाइमर रोग और भूलने की बीमारी का जोखिम कम होता है। ये स्टडी कई दशकों तक हुई है, जिसमें 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले 3038 पुरुष और महिलाएं शामिल थी। इनमें से 1382 लोगों की मोतियाबिंद की सर्जरी कराई गई और बाकी की नहीं हुई। स्टडी में सामने आया कि सर्जरी कराने वालों में डिमेंशिया का खतरा 29% कम था।

मंगल, 01 फ़रवरी 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Cataract Surgeries, eyes, Amnesia

Courtesy: News 18 Hindi