health

फोटो: Healthgrades

मोतियाबिंद के जोखिम को कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड आइटम्स

आंखों की बीमारी मोतियाबिंद से बचाव के लिए समय रहते डाइट में बदलाव किया जाना जरूरी होता है। ब्राउन राइस, बाजरा, दलिया, राई, गेहूं जैसे साबुत अनाज खाने से मोतियाबिंद का जोखिम कम होता है। डाइट में गाजर नियमित रूप से खाई जाए तो भी आंखों की समस्याओं से बचाव होता है। रंगीन फल और सब्जियां जैसे शकरकंद, हरी मिर्च ब्रोकली, पपीता खाने से भी आंखों की सेहत में सुधार होता है।

मंगल, 27 सितंबर 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Cataract, eyes, Health Tips, Lifestyle tips

Courtesy: Zee News

KGMU

फोटो: Knocksense

लखनऊ के KGMU में हो सकेगा मोतियाबिंद का इलाज

डायबिटीज के मरीजों का मोतियाबिंद का इलाज अब लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में हो सकेगा। अस्पताल के नेत्र रोग विभाग ने इसके लिए ऑप्टिकल कोहरेंस टोमोग्राफी मशीन लगाई है। ये मशीन स्कैनर के तौर पर काम करती है। ये आसानी से रेटिना की बारीक दिक्कतों को पकड़ सकती है। बता दें कि इस मशीन की मदद से मात्र 500 रूपये में मरीज की आंखों की जांच हो सकेगी।

शनि, 17 सितंबर 2022 - 06:20 PM / by रितिका

Tags: KGMU, Diabetes, Cataract

Courtesy: News 18 Hindi