फोटो: India Today
पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप मूसलाधार वर्षा के कारण श्रद्धालु पंचतरणी स्थित कैंप की ओर लौटे
पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप आज दोपहर मूसलाधार वर्षा के कारण आसपास के जलाशयों और झरनों में पानी भरने से बाढ़ की स्थिति आ गई। मौके पर मौजूद सेना के जवानों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने गुफा के निचले इलाके में मौजूद 4000 के करीब श्रद्धालुओं को पंचतरणी स्थित कैंप की ओर लौटा दिया गया है। अभी तक किसी भी जान-माल की हानि नहीं हुई है और सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं।
Tags: Amarnath Yatra, rain, Military, cave
Courtesy: Jagran
फोटो: Enavabharat
अमरनाथ यात्रा 2022: जम्मू आधार शिविर से पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुए 7,000 से अधिक तीर्थयात्री
अमरनाथ यातरा, जो गुफा मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ के बाद दो दिन के निलंबन के बाद जुलाई 11 को फिर से शुरू हुई। आज सुबह 7,107 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू आधार शिविर से घाटी की ओर रवाना हुआ।शुक्रवार (8 जुलाई) को गुफा मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और करीब 37 लोग घायल हो गए जबकि 15,000 को सुरक्षित बचा लिया गया।
Tags: amarnaath yatra, batch, Pilgrims, cave
Courtesy: Latestly News