फोटो: Latestly
नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू, राबड़ी, तेजस्वी को मिली जमानत, 16 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
नौकरी के बदले जमीन मामले में आज नई दिल्ली की सीबीआई अदालत में पेश हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी यादव और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जमानत मिल गई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान यादव परिवार समेत कुल 17 आरोपी मौजूद थे। इससे पहले मामले की जांच कर रही सीबीआई ने राउज एवेन्यू… read-more
Tags: land for job case, Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi, tejashwi, Bail, CBI Court
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Indian express
मध्यप्रदेश: व्यापम की आरक्षक भर्ती घोटाले के पांच आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा
मध्यप्रदेश में 2013 के व्यापम की आरक्षक भर्ती घोटाले मामले में कोर्ट ने 5 आरोपियों को 7-7 साल की सजा और 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। जानकारी के अनुसार सीबीआई व्यापमं प्रकरण के विशेष न्यायाधीश नीति राज सिंह सिसोदिया ने आरोपियों को सजा सुनाई है। बता दें कि कोर्ट ने 32 गवाह, 220 दस्तावेजों और 19 आर्टिकल के आधार पर कमल किशोर, अमर सिंह, नागेंद्र सिंह,सुरेश सिंह और रवि कुमार को सजा सुनाई है।
Tags: Vyapam scam, CBI Court, sentence, Police
Courtesy: Amar ujala
फोटो: India Today
दिल्ली आबकारी नीति में गिरफ्तार विजय को कोर्ट में किया गया पेश
दिल्ली में आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता और कारोबारी विजय को सीबीआई ने राउज एवेन्यू की विशेष कोर्ट में पेश किया है। सीबीआई वकील ने दलील दी की ये हाई प्रोफाइल मामला है जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी है। मामले में कोर्ट से सीबीआई ने सात दिन की कस्टडी मांगी है। हालांकि अभी मामले की सुनवाई अभी जारी है, जिसमें कोर्ट आदेश कुछ समय में जारी करेगी।
Tags: CBI, CBI Court, CBI LAWER, Manish Sisodia
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Ndtv.com
फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में डॉन अबू सलेम व साथियों को 3 साल की सज़ा
सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट समृद्धि मिश्रा ने डॉन अबू सलेम व उसके साथी ट्रैवल एजेंट परवेज आलम को एक मामले 3-3 साल की सज़ा सुनाई है। जानकारी के अनुसार यह सज़ा फर्जी नाम और पते पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में सुनाई गई है और अदालत ने सलेम पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।वहीं, आलम पर सलेम व उसकी पत्नी समीरा जुमानी के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
Tags: Abu Salem, CBI Court, imprisonment, Passport
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Jagran
पासपोर्ट के लिए लालू ने लगाई सीबीआई कोर्ट से गुहार, इलाज के लिए जाना है विदेश
राजद प्रमुख लालू यादव के वकील ने रांची के सीबीआई कोर्ट में लालू के पासपोर्ट को रिलीव करने की इजाजत की अर्जी दाखिल की है। जानकारी के अनुसार लालू को इलाज के लिए सितंबर 24 के दिन सिंगापुर पहुंचना है जहां उनका अपॉइंटमेंट बुक है। वहीं, लालू के वकील द्वारा दी गई अर्जी को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और अब सितंबर 16 के दिन कोर्ट इस पर सुनवाई करेगा।
Tags: Lalu Prasad, Passport, CBI Court, SINGAPORE
Courtesy: Indiatv
फोटो: Lagatar In
सीबीआई की विशेष अदालत ने किया दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत बढ़ाने से इनकार
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने आज कथित धन शोधन मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत बढ़ाने से इनकार कर दिया। अस्पताल में भर्ती होने के कारण उन्हें अदालत के समक्ष न तो पेश किया गया और न ही कानूनी रूप से उसका प्रतिनिधित्व किया गया। अदालत ने ईडी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्हें पेश करने को कहा। जैन के ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में… read-more
Tags: CBI Court, refuse, extend judicial custody, Satyendra Jain
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: The Indian Express
सीबीआई ने की पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
सीबीआई ने मुंबई की विशेष अदालत में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। ये आरोप पत्र अनिल देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी के आरोप में दायर किया गया है। बता दें कि एनसीपी नेता को नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था। वो वर्तमान में ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं। वहीं धन शोधन मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।
Tags: Anil Deshmukh, CBI, CBI Court, Maharashtra
Courtesy: ABP News
फोटो: TV9Bharatvarsh
चारा घोटाला के पांचवे मामले में भी दोषी करार हुए लालू यादव
कुल 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाला के पांचवे मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने दोषी माना है। लालू को डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में दोषी माना गया है। अभी कोर्ट ने सजा का ऐलान नहीं किया है। चारा घोटाला मामले में कुल 170 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनके खिलाफ 2001 में चार्जशीट दायर हुई थी।
Tags: Lalu Yadav, Lalu Prasad Yadav, RJD, CBI Court
Courtesy: NDTV News
फोटो: AajTak
चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट कल सुनाएगी फैसला
सीबीआई कोर्ट चारा घोटाला मामले में फरवरी 15 को फैसला सुनाएगी, जिसके बाद तय होगा कि लालू यादव जेल में रहेंगे या बाहर। ये घोटाला संयुक्त बिहार के समय पांच जिलों में हुआ था। सीबीआई कोर्ट में मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है। इससे पूर्व लालू यादव कोर्ट में मौजूद रहने के लिए रांची पहुंच गए है। इसके अतिरिक्त चार मामलों में लालू को पहले सुनाई जा चुकी है। इस घोटाले में 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी हुई थी।
Tags: Lalu Prasad Yadav, Lalu Yadav, CBI Court, scam
Courtesy: TV9 Hindi
photo: Economics times
1999 में हुए झारखंड कोयला घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को हुई तीन साल की सजा
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 1999 में हुए झारखंड कोयला घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को तीन साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दिलीप रे के साथ-साथ कोयला मंत्रालय के दो वरिष्ठ अधिकारी प्रदीप बनर्जी और नित्य नन्द गौतम को भी तीन साल की सजा सुनाई है और 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। दिलीप रे के पक्ष में रहे वकील मनु शर्मा ने जमानत के लिए अदालत जाने का फैसला लिया है।
Tags: corruption, CBI Court, Coal Scam Case
Courtesy: NDTV Hindi