Corona Vaccine

फोटो: TV9 Bharatvarsh

कोवोवैक्स टीके को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए डीसीजीआई को भेजेंगे सिफारिश

देश के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति (CDSCO) द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के कोविड-19 टीके कोवोवैक्स को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए सिफारिश की गई है। कोवोवैक्स के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए एसआईआई में सरकारी और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने आवेदन दिया था। आवेदन पर CDSCO द्वारा विचार-विमर्श करने के बाद डीसीजीआई को कोवोवैक्स के इमरजेंसी इस्तेमाल करने की सिफारिश भेजी… read-more

शनि, 05 मार्च 2022 - 01:30 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Covid-19, covovax vaccine, Serum Institute of India, CDSCO

Courtesy: Amarujala News

Covaxin

फोटो: The Financial Express

CDSCO के औषधि नियंत्रक रेड्डी ने बताया Covaxin को पूरी तरह असरदार

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के संयुक्त औषधि नियंत्रक एसई रेड्डी ने भारत के बायोटेक द्वारा विकसित की गई Covaxin को हर तरह से सुरक्षित बताया है। रेड्डी ने कहा है, ''Covaxin के प्रभाव का स्तर WHO की मानकों को पूरा करता है, एवं  इसका प्रभाव भी संतोषजनक होगा।'' उन्होंने देशवासियों को यह आश्वासन दिया है कि चिंता की कोई बात नहीं, एवं भारत सरकार उन सब पर नज़र रख रही है जिन्हें वैक्सीन लगवाई जा रही है। 

रवि, 17 जनवरी 2021 - 10:31 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Covaxin, WHO, CDSCO, Dr. S E Reddy

Courtesy: JAGRAN NEWS