फोटो: Al-Monitor
आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच एक बार फिर हुआ संघर्ष विराम का एलान
आर्मेनिया और अजरबैजान ने अक्टूबर 17 को दोबारा संघर्ष विराम का एलान किया है। दोनों देशों के बीच इससे पहले भी संघर्ष विराम की घोषणा हुई थी, परन्तु इनके बीच बमबारी ख़तम नहीं होने के कारण यह फैसला दोबारा लेना पड़ा है। सितम्बर 27 से इनके बीच जंग छिड़ी हुई है, जिस वजह से अभी तक लगभग 650 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
Tags: Russia, Armenia, Azerbaijan, Ceasefire
Courtesy: JAGRAN NEWS