फोटो: One India
ऐतिहासिक रूप से मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने मनाई महात्मा गांधी की जयंती
एक ऐतिहासिक पहल में, मक्का, सऊदी अरब स्थित मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने महात्मा गांधी को उनकी 153वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। अहिंसा के दर्शन के अग्रणी होने के लिए महात्मा गांधी की प्रशंसा करते हुए, मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने पहली बार गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अहिंसा के संदेश को फैलाने का एक अवसर होना चाहिए। मुस्लिम वर्ल्ड लीग सऊदी अरब के मक्का से बाहर मौजूद एक… read-more
Tags: historic, first muslim world league, celebrates, Mahatma Gandhi, Birth Anniversary
Courtesy: Jagran News
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्पेस किड्स इंडिया टीम ने ग्रह से 30 किलोमीटर ऊपर फहराया भारतीय ध्वज
आज भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्पेस किड्ज इंडिया ने ग्रह से लगभग 30 किलोमीटर ऊपर भारतीय ध्वज फहराया। एक गुब्बारे द्वारा राष्ट्रिय ध्वज को ग्रह से 1,06,000 फीट की ऊंचाई पर भेज कर फहराया गया। इस कार्यक्रम को आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत मनाया गया। स्पेस किड्स इंडिया टीम ने कहा, 'यह स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान और श्रद्धांजलि का प्रतीक है जो भारत को हर रोज गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
Tags: Indian flag, space kids india team, celebrates, Independence
Courtesy: Latestly News
फोटो: Edules
गामा पहलवान के सम्मान में गूगल ने बनाया डूडल
आज मई 22 को गामा पहलवान का 144वां जन्मदिन है। इस मौके पर गूगल ने गामा पहलवान को श्रद्धांजलि देने के लिए डूडल बनाया है। गामा पहलवान अमृतसर के जंबो वाल गांव के रहने वाले थे। वह एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार से सम्बन्ध रखते थे और उनके पिता का नाम मुहम्मद अज़ीज़ बख्श था। गूगल गामा पहलवान के जन्मदिन के अवसर पर जो डूडल बनाया है उसमें पहलवान के दाएं हाथ में सिल्वर का गदा नजर आ रहा है।
Tags: Google Doodle, celebrates, gama pehlwan, 144th birth anniversary
Courtesy: Aajtak News