Maruti Suzuki Celerio

फोटो: RushLane

शुरू हुई मारुति सुजुकी सेलेरियो के नए मॉडल की बुकिंग

भारत की सबसे ज़्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार मारुति सुजुकी सेलेरियो की बुकिंग नवंबर दो से 11,000 रुपये में शुरू कर दी है। कंपनी ने दावा किया है कि नई सेलेरियो में नेक्स्ट जेनरेशन के-सीरीज डुअल-जेट, डुअल वीवीटी इंजन मिलेगा। साथ ही इसमें माइलेज बढ़ाने के लिए आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है। इस बार सेलेरियो कई सारे नए बदलाव के साथ लॉन्च होने वाली है।

बुध, 03 नवंबर 2021 - 05:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Maruti Suzuki, celerio, dual vvt engine, Car

Courtesy: Amar Ujala

Maruti Suzuki Celerio

फोटो: Autocar India

जल्द लॉन्च हो सकती है Maruti Suzuki Celerio का सेकेंड-जेन मॉडल

Maruti Suzuki Celerio का नया मॉडल जल्द लॉन्च हो सकता है। Celerio 2014 में लॉन्च हुई उस समय की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार थी। नई कार में 1.0 लीटर K10 इंजन के साथ ज्यादा पावर वाला 83hp 1.2 लीटर K12 इंजन भी दिया जा सकता है। नई Celerio में पतला ग्रिल, स्वैप्ट-बैक हेडलैंप्स, टियर-ड्रॉप शेप वाले टेल-लैंप्स और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं। इस कार की कीमत 6.5 लाख तक हो सकती है।

शनि, 29 मई 2021 - 04:50 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Maruti Suzuki, celerio, new car, Automobile

Courtesy: Livehindustan