फोटो: Live Law
बिहार में की जाएगी जातिगत जनगणना, कैबिनेट से मिली मंजूरी
बिहार सरकार ने जून दो को हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में जातिगत जनगणना को लेकर मंजूरी दे दी है। मुख्य सचिव आमिर सुभानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जातिगत जनगणना को आर्थिक आधार पर करने का प्रयास किया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। राज्य सरकार ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 2023 तक का समय दिया है।
Tags: Bihar, Bihar Government, Nitish Kumar, Census
Courtesy: ABP News
फ़ोटो: Republic World
बिहार में होगी जातिगत जनगणना, सर्वसम्मति से सभी दलों ने प्रस्ताव किया मंजूर
बिहार में जातीय जनगणना कराई जाएगी। सर्वदलीय बैठक में सर्व सम्मति से सभी दलों ने जाति आधारित जनगणना कराए जाने के प्रस्ताव को मंजूर किया। कैबिनेट से जल्द ही निर्णय लेकर जनगणना कराई जाएगी। इसके लिए फंड का भी इंतजाम कर लिया गया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि इसका नाम जाति आधारित जनगणना होगा। सीएम नीतीश ने कहा कि इसमें सभी संप्रदाय और सभी जाति की गणना होगी। इससे यह भी पता लगेगा कि कौन गरीब है और कौन अमीर।
Tags: Bihaar, Census, Caste, CM Nitish
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: India Today
गुवाहाटी में गृह मंत्री ने कहा- अगली होगी ई जनगणना, जो होगी 100 प्रतिशत सही
गृह मंत्रालय ने जनगणना को और भी ज्यादा साइंटिफिक बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों को जोड़ने का फैसला किया है। गुवाहाटी के अमीगांव पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगली जनगणना ई-जनगणना होगी, जिसके तहत पूर्ण जनगणना की जा सकेगी, जोकि शत प्रतिशत सही होगी। यह 100 प्रतिशत पूर्ण गणना होगी और इसके आधार पर, अगले 5 वर्षों के लिए देश की विकास योजना बनाई जाएगी।
Tags: Home Minister, Amit Shah, Census, population
Courtesy: Aaj tak
फोटो: Economic Times
बेंगलुरु बना भारत का सबसे भाषाई विविधता वाला शहर
2011 की जनगणना पर आधारित आंकड़ों के अनुसार, बेंगलुरू भाषा की दृष्टि से सबसे विविध जिले के रूप में पाया गया है, जहां 107 अनुसूचित और गैर-अनुसूचित भाषाएं हैं, पुणे भारत में दूसरे स्थान पर है। आंकड़ों के अनुसार शहर में 44.62% लोग अनुसूचित भाषाओं में कन्नड़ बोलते हैं। शोध में शामिल डॉक्टर मुदित कपूर ने कहा, "हम यह निर्धारित करना चाहते थे कि ये भाषाएँ कहाँ बोली जाती हैं। हम यह भी देखना चाहते थे कि लोग कहाँ जा रहे हैं।"
Tags: Bangalore, language, Census
Courtesy: Zaroorat News
फोटो: censusindia.gov
सरकार के पास है जनगणना 2011 के जातीय आंकड़े
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को राज्यसभा में लिखित उत्तर में बताया कि सरकार के पास जनगणना 2011 के जातीय आंकड़े हैं परंतु आंकड़े पुराने होने के कारण उन्हें जारी नहीं किया जा रहा। दरअसल ये आंकड़े उपयोग करने योग्य नहीं है। बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल दिसंबर 24, 2019 को जनगणना 2021 की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे चुका है परंतु कोरोना महामारी के कारण यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।
Tags: Census, population, Caste, Union government
Courtesy: News 18 Hindi