Chaar dhaam Yatra

फोटो: India Mart

चार धाम यात्रा से श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या पर लगी रोक हटी

नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड में चार धाम पर श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या पर लगी रोक को हटा दिया है। हाई कोर्ट द्वारा रोक हटने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने इसके लिए हाई कोर्ट का आभार जताया है। दरअसल, बीते महीने कोर्ट ने श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के साथ चार धाम यात्रा की इजाजत दी थी, जिसके तहत बदरीनाथ में 1200, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में मात्र 400 यात्रियों के जाने की अनुमति थी।

मंगल, 05 अक्टूबर 2021 - 08:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Chaar Dham, Nainital High court, Uttrakhand, Char Dham Yatra

Courtesy: ABP News

Chaar dhaam yatra

फोटो: Navbharat Times

चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश जरूरी: हाईकोर्ट

चार धाम यात्रा पर लगी रोक को हटाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने हाईकोर्ट से अनुरोध किया है। हाईकोर्सट ने इसे नामंजूर कर दिया है। दरअसल, हाईकोर्ट ने कोविड-19 के दौरान चार धाम यात्रा पर रोक लगाई थी, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दर्ज की थी। वहीं अब हाईकोर्ट ने मामले को सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन बताते हुए रोक ना हटाने की बात कही है।

बुध, 08 सितंबर 2021 - 07:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Supreme Court, Nainital High court, Chaar Dham, Uttrakhand

Courtesy: Amar ujala News

Teerth purohit

फोटो: Hindustan

केदारनाथ के पुरोहित ने पीएम मोदी को खून से लिखा पत्र

केदारनाथ धाम की तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री को खून से लिखा पत्र भेजा है। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों के हितों की मांग करते हुए राज्य द्वारा बनाए गए देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा निर्मित बोर्ड को सनातन धर्म की पौराणिक परंपराओं के साथ छेड़छाड़ बताया है। बोर्ड के विरोध में पुरोहित व समितियों समेत 47 मंदिरों ने अगस्त 17 से प्रदेश भर में प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

बुध, 11 अगस्त 2021 - 07:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Uttarakhand, Chaar Dham, Kedarnath Teerth Purohit Samaj, PM Narendra Modi

Courtesy: Dakiyaa news

Chaar dham yatra has been cancelled

फ़ोटो: India Tv

चार धाम की यात्रा करने को लेकर 16 जून को नैनीताल हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

श्रद्धालुओं की जान की परवाह करते हुये, उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा को 3 जिलों के लिए  खोलने के अपने प्रस्ताव को स्थगित कर दिया है। कृषि मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि चार धाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। जून 16 के बाद ही राज्य सरकार यात्रा खोलने पर फिर से विचार करेगी। इससे पहले सरकार ने अपने-अपने जिले में यात्रा करने के लिए RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य की थी।

मंगल, 15 जून 2021 - 07:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Chaar Dham, Uttarakhand, Lockdown, Nainital High court

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Badrinath Dham

फोटो: Webdunia

मई 18 को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित विश्वप्रसिद्ध चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए मई 18 को खोल दिए जाएंगे। वसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर के राजदरबार में टिहरी नरेश और महारानी की मौजूदगी में श्री बदरी विशाल के बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीखों की घोषणा की गई। कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर सर्दियों में बंद हो जाते हैं। गाड़ू घड़ा जिसे तेल कलश यात्रा भी कहते हैं उसकी तारीख अप्रैल 29 निश्चित की गई है।

बुध, 17 फ़रवरी 2021 - 03:28 PM / by Shruti

Tags: Badrinath Dham, Hindu Religion, Chaar Dham, Uttarakhand

Courtesy: Zeenews