फोटो: Punjab Kesari
कांग्रेस ने की विधानसभा चुनाव के लिए सेंट्रल वॉर रूम के अध्यक्ष, सह-अध्यक्ष की नियुक्ति: राजस्थान
राजस्थान में 2023 विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने केंद्रीय स्तर की वॉर रूम टीम का गठन किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सेंट्रल वॉर रूम के अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी। कांग्रेस प्रमुख ने आईएएस से नेता बने शशिकांत सेंथिल को सेंट्रल वॉर रूम के अध्यक्ष के… read-more
Tags: Rajasthan, Assembly Elections, Congress, appoints, chairman
Courtesy: Udaipur Kiran
फोटो: Latestly
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता नियुक्त हुए अजीत अगरकर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 4 जुलाई को भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता घोषित किया। उन्होंने चेतन शर्मा का स्थान लिया, जिन्होंने अपने ऊपर हुए स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अगरकर चार चयनकर्ताओं की टीम में शामिल होंगे, जिसमें शिव सुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और एस शरथ जैसे पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं।… read-more
Tags: ajit agarkar, appointed, chairman, senior selection committee
Courtesy: Jagran News
फोटो: Financial Express
डाबर इंडिया के चेयरमैन अमित बर्मन ने अपने पद से दिया इस्तीफा
अमित बर्मन ने अगस्त 10 से डाबर के अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ दिया है। फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) ब्रांड डाबर बोर्ड ने अमित बर्मन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। अमित अब एक गैर-कार्यकारी निदेशक के पद पर काम करेंगे। विशेष रूप से, बर्मन ने 1999 में सीईओ के रूप में पदभार संभाला, जब डाबर ने प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग में प्रवेश किया। 2019 में उन्हें डाबर इंडिया के अध्यक्ष के रूप में घोषित… read-more
Tags: Dabur, Amit Burman, resigned, chairman
Courtesy: Money Control
फोटो: Network India Crime
नई दिल्ली नगर परिषद ने भूपिंदर सिंह भल्ला को नियुक्त किया नया अध्यक्ष
एक आधिकारिक आदेश के अनुसार मई 27 को भूपिंदर सिंह भल्ला को नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी भल्ला वर्तमान में दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। कुछ दिनों पहले ही तीनों एमसीडी को एकीकृत करने के बाद केंद्र सरकार ने पहले ही आईएएस अधिकारियों अश्विनी कुमार और और ज्ञानेश भारती को विशेष अधिकारी और आयुक्त के रूप में नियुक्त किया था।
Tags: IAS Officer, bhupinder singh bhalla, appointed, chairman, new delhi municipal council
Courtesy: Aajtak News
फोटो :TNN India
जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार नियुक्त किए गए यूजीसी के नए चेयरमैन
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया फरवरी चार को बताया कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। दिसंबर 7, 2021 में यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो.डी. पी. सिंह के सेवानिवृत होने के बाद जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार को इस नए पद पर नियुक्त किया गया है। जेएनयू में कुमार का कार्यकाल समाप्त हो चुका है हालांकि शिक्षा मंत्रालय के अनुरोध पर वो पद पर बने हुए थे।
Tags: JNU, VICE CHANCELLOR, UGC, chairman
Courtesy: AmarUjala
फोटो: AmarUjala
वरिष्ठ रॉकेट वैज्ञानिक एस सोमनाथ बने ISRO के नए प्रमुख
केंद्र सरकार ने जनवरी 11 को वरिष्ठ रॉकेट वैज्ञानिक एस सोमनाथ को भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) का चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। वह के. सिवान की जगह लेंगें, जिनका कार्यकाल इसी सप्ताह जनवरी 13 को समाप्त हो रहा है। केंद्र सरकार ने सोमनाथ को अंतरिक्ष विभाग का सचिव और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। एस. सोमनाथ ने GSLV Mk-III लॉन्चर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Tags: ISRO, VSSC, chairman, Indian Scientist
Courtesy: India TV
फोटो: Bhaskar
पेपर लीक होने के कारण रद्द हुई हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पद के लिए अगस्त सात और आठ को होने वाली भर्ती परीक्षाओं को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले की जांच कर आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी।आपको बता दें कि 5,500 कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए लगभग साढ़े आठ लाख लोगों ने आवेदन किया था।
Tags: Hariyana, hssc, chairman, Exams cancelled, paper leak
Courtesy: Punjab Kesari News
फोटो: SCROLL
जस्टिस अरुण मिश्रा बनाए जाएंगे मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष चुना गया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय नियुक्ति समिति ने मई 31 को नियुक्ति पर मुहर लगाई है। महेश मित्तल कुमार और डॉ राजीव जैन आयोग की सदस्यता में शामिल हैं। आयोग के पूर्णकालिक अध्यक्ष और दो सदस्यों के चयन को लेकर मई 31 को पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय पैनल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल रहे।
Tags: Human Rights, PM Modi, chairman, JUSTICE ARUN MISHRA
Courtesy: Dainik Jagran
फोटो: Prabudhajanata
केरल में अबू धाबी के बिजनेसमैन युसूफ अली के हेलिकॉप्टर की हुई क्रैश लैंडिंग
सुपरमार्केट चेन लुलु समूह के चेयरमैन यूसुफ अली और उनकी पत्नी को ले जाने वाले एक हेलीकॉप्टर की अप्रैल 11 को सुबह केरल में यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज के पास पनांगड इलाके में क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में यूसुफ और उनकी पत्नी के साथ परिवार के चार अन्य लोग सवार थे और सभी लोग सुरक्षित हैं | लुलु समूह दुनिया की बड़ी सुपरमार्केट चेन हैं जिसका मुख्यालय संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में स्थित है।
Tags: lulu group, super market, chairman, Helicopter Service, crash, Emergency Landing
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: News Nation Tv
आंध्र प्रदेश में नगरपालिका का चेयरमैन बना सब्जी बेचने वाला शेख बाशा
आंध्र प्रदेश में शेख बाशा नाम के व्यक्ति की किस्मत चमकी और वह नगरपालिका का चेयरमैन बन गया। इस व्यक्ति के पास डिग्री है मगर जीवनयापन के लिए सब्जी बेचा करते थे। आंध्र प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव हुआ जिसमें वाईएसआर कांग्रेस ने राज्य में 86 नगरपालिकाओं में से 84 पर कब्जा किया। चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी ने बासा को रायचोटी नगरपालिका चुनाव में काउंसिलर का टिकट दिया व मुख्यमंत्री के प्रोत्साहन से उसे जीत भी मिली जिसके बाद शेख बासा को… read-more
Tags: Andhra Pradesh, Elections, municipal corporation, vegetable seller, chairman
Courtesy: Live Hindustan