फोटो: DNA India
राकेश टिकैत का अल्टीमेटम, अक्टूबर 2 तक सरकार वापस ले कानून
कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी 3 घंटे के "चक्का जाम" के बाद गाजीपुर बॉर्डर के मंच से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि "हमने कानूनों को निरस्त करने के लिए सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया है।" टिकैत ने कहा कि सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा, इसके साथ हम पूरे देश में यात्राएं करेंगे और पूरे देश में आंदोलन होगा।
Tags: krishi kanoon, rakesh tikait, Chakkajaam
Courtesy: Hindustan News
फोटोः The Print
दिल्ली,यूपी,उत्तराखण्ड को छोड़ कर पूरे देश में कल चक्का जाम करेंगे किसान
कृषि कानूनों के विरोध में पिछले दो महीने से आंदोलन कर रहे किसानों ने फरवरी 6 को राजधानी दिल्ली और यूपी,उत्तराखण्ड को छोड़ कर पूरे देश में चक्का जाम करने की घोषणा की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फरवरी 4 को गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव से सुरक्षा को लेकर उठाये गए कदमों पर चर्चा की। दिल्ली-एनसीआर में सीआरपीएफ की 31 कंपनियों को तैनात कर दिया है और अपनी बसों पर लोहे के जाल लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं ।
Tags: Farmers' Protest, Chakkajaam, Amit Shah, CRPF
Courtesy: Amarujala News
फोटोः Business Standard
किसानों ने लिया हर हफ्ते देशभर में चक्का जाम करने का फैसला
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने आंदोलन को और तेज़ करते हुए फरवरी 6 को देशभर में चक्काजाम करने का एलान किया है। इस नयी रणनीति के तहत किसान फरवरी 6 को दिन में 12 से तीन तक सभी हाइवे और प्रमुख सड़के जाम करेंगे। किसानों ने यह भी बताया कि वे ऐसा हर हफ्ते करेंगे, जिसको देखते हुए सरकार अब जवाबी रणनीति बनाने में लग गयी है।
Tags: Farmers' Protest, Chakkajaam, Farm Bill
Courtesy: Amarujala News