फोटो: India TV News
हॉकी विश्व कप 2023: जर्मनी ने गत चैंपियन बेल्जियम को हराकर जीता खिताब
जर्मनी ने जनवरी 29 को एफआईएच हॉकी विश्व कप 2023 में बेल्जियम को हराकर पेनल्टी शूटआउट 5-4 से जीत लिया। खेल तब अटका हुआ था जब दोनों टीमों ने नियमन समय के अंत में 3-3 गोल किए। भुवनेश्वर में फाइनल में शानदार वापसी करने के बाद जर्मनी ने मौजूदा चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ जीत हासिल की। खेल के पहले क्वार्टर में 2 गोल खाकर धीमी शुरुआत करने के बाद वापसी करते हुए जर्मनी ने अपना तीसरा विश्व खिताब जीता… read-more
Tags: hockey world cup 2023, Germany, beat, defending, champions, Belgium
Courtesy: Aajtak News
फोटो: The Guardian
एंदुजार ने 20 बार ग्रैन्ड स्लैम विजेता रह चुके फेडरर को जेनेवा ओपन में हराया
जिनेवा ओपन 2021 टेनिस टूर्नामेंट मे पाब्लो एंदुजार ने 20 बार ग्रैंड स्लैम चैम्पियन रह चुके रोजर फेडरर को 3 सेट में मात दे दी है। स्पेन के पाब्लो ने इस मैच में 6-4, 4-6, 6-4 से जीत हासिल की हैं। इस जीत के साथ एंदुजार ने क्ले कोर्ट पर अपने शानदार रिकॉर्ड को जारी रखा है। मई 30 से फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होने वाला है। जेनेवा ओपन की शुरुआत में ही उनको हार का सामना करना पड़ा।
Tags: Roger Federer, TENNIS, Geneva Open 2021, champions
Courtesy: Dainik Bhaskar