फोटो: Amrit Vichar
चार धाम यात्रा अपडेट 2023: केदारनाथ में ताजा हिमपात, पुलिस ने तीर्थयात्रियों के लिए जारी की नई सलाह
उत्तराखंड के केदारनाथ में आज (14 मई) ताजा बर्फबारी होने के कारण पुलिस ने मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों से मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की अपील की। पुलिस ने श्रद्धालुओं को छाता, रेनकोट और आवश्यक दवाएं साथ रखने की भी सलाह दी। पुलिस अधीक्षक (रुद्रप्रयाग) विशाखा अशोक भडाने ने केदारनाथ से एक क्लिप जारी की जिसमें हिमालय के मंदिर के ऊपर बर्फ गिरती दिखाई दे रही है।
Tags: fresh snowfall, Kedarnath, weather update, Char Dham Yatra, Pilgrims, Advisory
Courtesy: India TV News
फोटो: APNLive
उत्तराखंड में हुआ बस हादसा, मध्यप्रदेश से चार धाम यात्रा पर गई बस खाई में गिरी
उत्तराखंड के डामटा हाइवे पर मध्यप्रदेश से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस खाई में गिरने से हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ उत्तराखंड पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दिए हैं।
Tags: Uttarakhand, Uttarakhand Government, bus accident, Char Dham Yatra
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Tour guide
चार धाम यात्रा हुई आसान, अब एक हफ्ते पहले हो सकेगा पंजीकरण
चार धाम की यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड सरकार के नए आदेशानुसार अब धाम यात्रा के लिए एक महीने पहले नहीं बल्कि एक हफ्ते पहले भी पंजीकरण करा सकते हैं। यह आदेश सिर्फ ऑफलाइन पंजीकरण करवाने वालों के लिए ही है, जिसके लिए 20 डेस्क बनाए गए हैं। सरकार के इस फैसले की जानकारी राज्य के पर्यटन सचिव ने दी है।
Tags: Char Dham Yatra, Uttarakhand Government, registration
Courtesy: Zeenews
फोटो: India TV News
चार धाम यात्रा: विभिन्न चिकित्सा कारणों से 39 तीर्थयात्रियों की मौत, जारी हुई हेल्थ एडवायज़री
उत्तराखंड की महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने मई 16 को बताया कि 'उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी समस्याओं और पर्वतीय बीमारी' के कारण अब तक चार धाम यात्रा मार्ग पर कम से कम 39 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने तीर्थयात्रियों को सलाह दी जो चिकित्सकीय रूप से अनुपयुक्त हैं और जिन्हें किसी भी प्रकार की शारीरिक बीमारी है, वे यात्रा न करें। बता दें कि चारधाम यात्रा की शुरुआत मई तीन अक्षय तृतीया के दिन हुई थी।
Tags: Char Dham Yatra, die, health reasons, Health Advisory
Courtesy: Lokmat News
फोटो: BizareXpedition
शुरू होने वाली है चार धाम की यात्रा, श्रद्धालुओं को करना होगा रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा मई तीन से शुरू होगी। इसकी शुरूआत से ही यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट मई तीन से खोले जाएंगे। इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट मई छह और बद्रीनाथ धाम के कपाट मई आठ से खोले जाएंगे। चार धाम की यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को यात्रा से पूर्व रजिस्ट्रेशन करना होगा। माना जा रहा है कि हेमकुंड साहिब के पट भी खोले जा सकते हैं।
Tags: Char Dham, Char Dham Yatra, Kedarnath, Badrinath
Courtesy: News Nation TV
फोटो: ABP News
केदारनाथ धाम खुलने से पहले तैयारियों में जुटा प्रशासन
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग, मंदिर समिति और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। केदारनाथ हेली सर्विस का रजिस्ट्रेशन अप्रैल चार को खुला है, जिसके खुलते ही पहले दिन 3501 टिकटों की बिक्री हुई है। ये टिकट दो सप्ताह तक के समय के लिए बुक किए गए है। ध्यान गुफा की बुकिंग भी गर्मी के सीजन तक के लिए फुल हो गई है। गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के कपाट मई छह को खुलने वाले हैं।
Tags: Uttarakhand, Uttarakhand Tourism, Char Dham Yatra, Char Dham
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: India Mart
चार धाम यात्रा से श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या पर लगी रोक हटी
नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड में चार धाम पर श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या पर लगी रोक को हटा दिया है। हाई कोर्ट द्वारा रोक हटने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने इसके लिए हाई कोर्ट का आभार जताया है। दरअसल, बीते महीने कोर्ट ने श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के साथ चार धाम यात्रा की इजाजत दी थी, जिसके तहत बदरीनाथ में 1200, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में मात्र 400 यात्रियों के जाने की अनुमति थी।
Tags: Chaar Dham, Nainital High court, Uttrakhand, Char Dham Yatra
Courtesy: ABP News
फोटो: Nai Dunia
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चार धाम यात्रा से हटाया प्रतिबंध, राज्य सरकार को निर्देश
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सितंबर 16 को राज्य सरकार द्वारा यात्रा शुरू करने के लिए दायर एक हलफनामे पर सुनवाई करते हुए यात्रा पर रोक लगाने वाले अपने 28 जून के फैसले को वापस ले लिया है। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की पीठ ने बद्रीनाथ धाम में 1200, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री धाम में कुल 400 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी है।
Tags: Char Dham Yatra, Uttar Pradesh, Covid-19
Courtesy: Jagran News