फोटो: Amaze My Trip
उत्तराखंड में अबतक 12.83 लाख श्रद्धालुओं ने की चार धाम यात्रा
उत्तराखंड में जारी पवित्र चारधाम यात्रा में अबतक 12.83 लाख श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया है। इस वर्ष यात्रा में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। आने वाले दिनों में ये संख्या अधिक बढ़ सकती है। सबसे अधिक भीड़ केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ में देखने को मिल रही है। इस वर्ष इस यात्रा के दौरान 106 श्रद्धालुओं की मौत ह्रदय संबंधी समस्याओं के कारण हो चुकी है। मृतकों में 78 पुरुष और 28 महिलाएं है।
Tags: Kedarnath, Kedarnath Temple, chardham yatra 2022
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: India.com
पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण चारधाम यात्रा में आई रूकावट
चार धाम यात्रा के दौरान बारिश और पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण बद्रीनाथ धाम जा रहे लगभग 830 यात्रियों को पांडुकेश्वर बैरियर पर रोक दिया गया है। इनके रुकने और खाने पीने की व्यवस्था गोविन्द घाट गुरूद्वारे में की गई है। केदारनाथ की पहाड़ियों पर अचानक मौसम बदलने से बर्फ़बारी और बारिश हो रही है। इसके अलावा उत्तरकाशी, टेहरी, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में भी बारिश हो रही है।
Tags: Uttarakhand, chardham yatra 2022, Passengers, rain, snowfall, Badrinath Dham
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Mint
चारधाम यात्रा के 39 श्रद्धालुओं की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने दिया जवाब
चारधाम यात्रा के दौरान अबतक कुल 39 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जिसके बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। राज्य की स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट का कहना है कि जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई उनमें मुख्य रुप से हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारियां, माउंटेन सिकनेस आदि कारण रहे हैं। हालांकि अब निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं की मेडिकल जांच के बाद ही यात्रा को शुरू किया जाए।
Tags: Chardham, Chardham Yatra, chardham yatra 2022
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Punjab Kesari
अब देसी कू एप के ज़रिये करें चार धाम के दर्शन
स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Ku App के जरिए अब आप चार धाम यानी गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे। यह जानकारी आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु श्री रितेश्वर जी ने अपने कू हैंडल से दी है। सद्गुरु श्री रितेश्वर जी ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "कू ऐप द्वारा शुरू की गई भारत आध्यात्मिक यात्रा के माध्यम से अब आप चार धाम यानी गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन… read-more
Tags: chardham yatra 2022, devotees, Koo App
Courtesy: Nai Duniya
फोटो: ABP live
चारधाम यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए अनिवार्य हुई नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट
लगातार बढ़ते कोविड -19 मामलों को ध्यान में रखते हुए, मई तीन से चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक नकारात्मक आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। इसके अलावा यमुनोत्री और गंगोत्री के द्वार मई तीन को, केदारनाथ के लिए मई 6, बद्रीनाथ मई 8 और हेमकुंड साहिब के द्वार मई 22 को दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जायेंगे। भारत ने बीते 24 घंटों में कोरोना के 3000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई।
Tags: chardham yatra 2022, rtpcr negative report, Coronavirus
Courtesy: The News Ocean