फोटो: ABP live
आज नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्यभार संभालेंगे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) आज भारत के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। इससे तीनों सेवाओं के बीच तालमेल लाने के लिए महत्वाकांक्षी नाट्यकरण अभियान के कार्यान्वयन पर ध्यान वापस लाने की उम्मीद है। 61 वर्षीय चौहान सैन्य मामलों के विभाग में सचिव के रूप में एक सम्मानित सेना अधिकारी के रूप में भी कार्य करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल चौहान (सेवानिवृत्त) 11… read-more
Tags: lt gen anil chauhan, retired, new chief of defence staff, charge
Courtesy: Jagran News
फोटो: News9Live
सरकार लागू करेगी बैटरी स्वैपिंग योजना, वाहनों को चार्ज के झंझट से मिलेगा छुटकारा
चार्जिंग की समस्या को लेकर सरकार बैटरी स्वैपिंग लागू करने वाली है। जिसके बाद ईवी यूजर्स को बैटरी स्वैपिंग मशीन मिलेगी। जहां वह अपनी समाप्त बैटरी को निकाल कर चार्ज में लगा सकते हैं और वहीं एक चार्ज बैटरी को अपनी व्हीकल में लगा तक अपना आगे का सफर तय कर सकते हैं। इससे बैटरी खत्म होने की चिंता, चार्जिंग प्वाइंट को खोजने नहीं पड़ता, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स के जेब पर अधिक भार नहीं आएगा।
Tags: charge, EV, Swapping, Battery, electric
Courtesy: Jagran
फोटो: Bsebss Result
जनरल मनोज पांडे ने जनरल एमएम नरवणे की जगह संभाला 29वें थल सेनाध्यक्ष का पदभार
जनरल एमएम नरवणे के सेवानिवृत्त होने के बाद जनरल मनोज पांडे ने अप्रैल 30 को 29वें थल सेनाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। जनरल पांडे, जो उपप्रमुख के रूप में कार्यरत थे, कोर ऑफ इंजीनियर्स से बल को संभालने वाले पहले अधिकारी बने। फरवरी 1 को सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, जनरल पांडे पूर्वी सेना कमान का नेतृत्व कर रहे थे, जिसे सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश क्षेत्रों में LAC की… read-more
Tags: Gen Manoj Pande, charge, new army chief
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
यूक्रेन- रूस विवाद: यूक्रेन में रहने वाले इंडियन स्टूडेंट ने बताया यूक्रेन का हाल
Brifly News के फाउंडर व सीईओ कृष्ण रॉय से इंस्टाग्राम पर यूक्रेन-रूस विवाद को लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत में यूक्रेन में MBBS पढ़ने वाले छात्र डॉ. आतिक खान ने बताया कि भारत सरकार लोगों से स्वदेश लौटने पर फ्लाइट्स का एक्स्ट्रा फेयर करीब 800 डॉलर (62000 रुपये) चार्ज कर रही है। अन्य छात्र डॉ. रागीब रहमान ने बताया कि फिलहाल यूक्रेन में स्थिति सामान्य है। भारतीय… read-more
Tags: Ukraine-Russia crisis, Indian Embassy, charge, extra fair, Flights
Courtesy: Brifly News
फोटो: Visa
जनवरी 1, 2022 से एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा
आरबीआई के मुताबिक जनवरी एक, 2022 से एटीएम से पैसा निकालने पर अब पहले से ज़्यादा चार्ज देना होगा। पहले पैसे निकालने की सीमा पूरी होने के बाद 20 रुपये चार्ज लगता था, तो अब वही इसके लिए ग्राहकों को 21 रुपये चार्ज देना होगा। बता दें कि हर महीने सिर्फ 5 बार एटीएम से पैसा निकालने पर कोई शुल्क नहीं लगता, लेकिन अगर कोई 5 बार से अधिक एटीएम से पैसे निकलता है तो उसको यह चार्ज देना पड़ता है।
Courtesy: Aaj Tak