फोटो: Dainik Tribune Online
अंडमान गैंगरेप मामले में चार्जशीट दाखिल, पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण का नाम
पुलिस ने जानकारी देते बताया कि अंडमान और निकोबार के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण और दो अन्य के खिलाफ एक 21 वर्षीय महिला द्वारा सामूहिक बलात्कार के मामले में आरोप पत्र दायर किया गया है। उन्होंने कहा कि नारायण, व्यवसायी संदीप सिंह उर्फ रिंकू और निलंबित श्रम आयुक्त ऋषिश्वरलाल ऋषि के खिलाफ 935 पन्नों का आरोप पत्र लगभग 90 गवाहों, फोरेंसिक विज्ञान की रिपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के बयानों पर आधारित था।
Tags: andaman gang rape case, Chargesheet, Filed, former chief secretary jitendra narain
Courtesy: Jagran News
फोटो: News 18
एनआईए ने आईएसआईएस के प्रचार-प्रसार और फंड जुटाने के आरोप में मोहसिन अहमद के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज पटियाला हाउस कोर्ट में एनआईए की विशेष अदालत में आईएसआईएस के कथित सदस्य मोहसिन अहमद के खिलाफ चार्जशीट दायर की। आईएसआईएस विचारधारा के प्रचार और संगठन के लिए धन जुटाने के लिए जून 25, 2022 को संघीय एजेंसी द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी और 204 और गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम की धारा 17, 18, 39 और 40 के तहत… read-more
Tags: NIA, files, Chargesheet, Delhi Court
Courtesy: ABP Live
फोटो: Jagran News
जमीन के बदले नौकरी घोटाले में सीबीआई ने दाखिल की लालू प्रसाद, राबड़ी देवी के खिलाफ चार्जशीट
सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि यह घोटाला तब हुआ जब लालू प्रसाद यादव 2004-2009 की अवधि के दौरान रेल मंत्री थे। सीबीआई ने सितंबर 2021 में रेलवे में कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले से संबंधित प्रारंभिक जांच दर्ज की थी।
Tags: CBI, files, Chargesheet, Lalu Prasad, Rabri Devi, land for jobs scam
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: The Economic Times
एसआईटी की चार्जशीट में दावा - मोदी को फंसाने के लिए तीस्ता ने पूर्व आईपीएस संग रची थी साजिश
तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ चल रही जांच में एसआईटी ने अहमदाबाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में एसआईटी ने दावा किया है कि उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए सीतलवाड़ ने पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट और आरबी श्रीकुमार के साथ मिल के साजिश रची थी। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि पूर्व आईपीएस आरबी श्रीकुमार ने कई फर्जी दस्तावेज बनाकर और धमकी देकर उन पर पीड़ितों के हस्ताक्षर करवाए थे।
Tags: Teesta Setalvad, नरेंद्र मोदी, SIT, Chargesheet
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: the week
ईडी की चार्जशीट में खुलासा , पात्रा चॉल घोटाले में शिवसेना नेता संजय राउत का भी हाथ
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की ओर से पात्रा चॉल मनी लांड्रिंग मामलों में कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है। चार्जशीट के अनुसार चॉल के पुनर्विकास से लेकर संपत्तियों के अधिग्रहण तक की प्रक्रियाओं में शिवसेना नेता संजय राउत शामिल है और यह घोटाला 1,034 करोड़ रूपए का है। बता दें की राउत के इस मामले में फंसे होने के चलते पहले से ही शिवसेना में उठापटक चल रही और अब इस दावे से उनकी मुश्किलें और बढ़ जायेगी।
Tags: Money laundering case, Sanjay Raut, Enforcement Directorate, Chargesheet
Courtesy: Aajtak
फोटो: One India
सीबीआई ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ दायर की बैंक धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट
सीबीआई ने 466.51 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर, अवंता समूह के प्रमोटर गौतम थापर और उनकी कंपनी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। जांच एजेंसी ने कहा, आरोपी ने 2017-2019 की अवधि के दौरान आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग / हेराफेरी के लिए जालसाजी की थी। राणा और थापर को फरवरी में मुंबई की एक अदालत ने 5 लाख रुपये के… read-more
Tags: CBI, files, Chargesheet, Yes Bank, co-founder, Rana Kapoor, bank Fraud case
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Free Press Journal
मेहुल चौकसी की पत्नी के खिलाफ भी प्रवर्तन निदेशालय ने दाखिल किया आरोपपत्र
पंजाब नेशनल बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भगौड़े कारोबारी मेहुल चौकसी की पत्नी प्रीति व अन्य के खिलाफ नया आरोप पत्र दाखिल किया है। ईडी ने अपराध से अर्जित आय को छिपाने में अपने पति की मदद करने का आरोप प्रीति पर लगाया है। इस आरोप पत्र के जरिए ईडी प्रीति से प्रत्यर्पण का अनुरोध करेगी। इंटरपोल गिरफ्तारी वारंट भी अधिसूचित कर सकती है। बता दें ये 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मामला है।
Tags: Chargesheet, chargesheet filed, Mehul Choksi, Enforcement Directorate
Courtesy: NDTV News
फोटो: Aajtak
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की अदालत ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को भेजा समन
दिल्ली की एक अदालत ने मई 31 को आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार और अन्य को 2018 में उनके खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा है। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने निर्देश देते हुए शिवकुमार को एक जुलाई को पेश होने को कहा है। अदालत ने मामले में शिवकुमार और अन्य के खिलाफ ईडी द्वारा अपने विशेष लोक अभियोजक नितेश राणा के माध्यम से दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के बाद… read-more
Tags: Delhi Court, Chargesheet, MONEY LAUNDERING, summons, shiv kumar
Courtesy: Vehlad News
फोटो: The New Indian Express
हिमाचल प्रदेश के पूर्व NIA अफसर अरविंद नेगी के खिलाफ होगी चार्जशीट दाखिल
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी लश्कर-ए-तैयबा को खुफिया जानकारी देने के मामले में अगले सप्ताह IPS अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है। एनआईए कुल नौ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी। एनआईए ने गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी थी। अरविंद नेगी के खिलाफ जांच में सामने आया है कि उनके पास डीलिंग के लिए 10 से अधिक नंबर थे। इस मामले में एनआईए ने नवंबर 6, 2021 को मामला दर्ज किया था।
Tags: Crime, NIA, Chargesheet
Courtesy: AajTak News
फोटो: Short Pedia
एनआईए ने एल्गर परिषद केस के आरोपियों के खिलाफ पेश किये 17 ड्राफ्ट चार्जेस
राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी ने एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव मामले में आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (संरक्षण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 17 मसौदा आरोप प्रस्तुत किए हैं। एजेंसी ने मामले में फादर स्टेन स्वामी समेत 15 आरोपियों को नामजद किया है। एजेंसी ने दावा किया कि आरोपियों ने राज्य से सत्ता हथियाकर क्रांति और सशस्त्र संघर्ष के माध्यम से जनता सरकार स्थापित करने का लक्ष्य रखा था।
Tags: Elgar Parishad Case, NIA, Chargesheet
Courtesy: Amar Ujala News