Electric car charging in railway station

फ़ोटो: Mymahanagar

अब रेलवे स्टेशन पर चार्ज कर सकेंगे इलेक्ट्रिक कार , भारतीय रेलवे का मास्टरप्लान

देश में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक मास्टरप्लान तैयार किया है। रेलवे देश के प्रमुख शहरों के रेलवे स्टेशन में इलेक्ट्रिक कार चार्ज करने की सुविधा मुहैया करवाने वाला है जिसमें मुंबई, दिल्ली, बेंग्लुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, सूरत और पुणे का नाम शामिल है। जानकारी है की यह काम पूरे चरणबद्ध तरीके से होगा। वर्ष 2024 तक यह चार्जिंग पॉइंट शुरू हो जाएंगे।

बुध, 12 अक्टूबर 2022 - 11:35 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Electric Vehicles, Charging Station, Railway Station, Indian Railways

Courtesy: Indiatv

Electric Buses

फोटो: Wikipedia

सरकार भारत में 50 हजार इलेक्ट्रीक बसों के लिए करेगी 80,000 करोड़ की व्यवस्था

राज्य-नियंत्रित कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड अब भारत में 50 हजार इलेक्ट्रीक बसों के लिए 80,000 करोड़ के टेंडर की योजना बना रही है। 2020 में  CESL का गठन किया गया था। इसे एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड  के सोलर और इलेक्ट्रीक व्हीकल के कारोबार को पुरी तरह से प्रबंधन करने के लिए किया गया था।  जगह -जगह समय के साथ भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने के लिए  कई चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, इसके साथ ही इसमें डिपो को एक नया रूप भी दिया… read-more

बुध, 20 जुलाई 2022 - 08:33 PM / by Pranjal Pandey

Tags: electric, Bus, Charging Station, India

Courtesy: Jagran

Ev

फोटो: iPleaders

यूपी में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन, एक्सप्रेस वे पर लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 1334385 है। उत्तर प्रदेश में 337180 इलेक्ट्रिक वाहन इस वक्त सड़कों पर दौड़ रहे हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन 156393 दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में 2877 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन मंजूर किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन दिल्ली से लखनऊ के बीच स्थापित होंगे… read-more

बुध, 20 जुलाई 2022 - 05:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Centre, India, EV, Charging Station, electric

Courtesy: Amar ujala

Ather

फ़ोटो: Zeebiz

Ev स्कूटर निर्माता कंपनी ईथर ने देश भर में चार्जिंग स्टेशन के लिए Magenta ChargeGrid के साथ मिलाया हाथ

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Ather Energy ने देश भर में ईवी चार्जिंग ग्रिड लगाने के लिए Magenta ChargeGrid (मैजेंटा चार्जग्रिड) के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत, एथर के चार्जिंग ग्रिड को सभी जगहों पर लगाय जाएगा और चार्जग्रिड प्लेटफॉर्म के तहत मैजेंटा इन्हें ऑपरेट करेगी। इन चार्जिंग स्टेशनों में इंटीग्रेटेड चार्जिंग की सुविधा होगी, जहां एक ही जगह पर दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा। 

गुरु, 19 मई 2022 - 06:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Ather, magenta Charge grid, Charging Station

Courtesy: Amar ujala

Electric Vehicle Charging

फोटो: Autocar

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 452 चार्जिंग स्टेशन हो चुके हैं स्थापित

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने राज्यसभा में जानकारी दी की देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कुल 452 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा चुके है। मंत्रालय के अनुसार भारतीय मोटर वाहन अनुसंधान संघ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेजी से बैटरी चार्ज करने वाला चार्जर बनाने पर काम कर रहा है। देशभर में कुल 520 चार्जर स्थापित किए जाने है। फेम इंडिया स्कीम के चरण 2 के तहत चार्जिंग अवसंरचना विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है।

शनि, 11 दिसम्बर 2021 - 06:15 PM / by रितिका

Tags: Charging Station, EV Charging Station, rajya sabha, Ministry of Heavy Industries

Courtesy: News 18 Hindi

Mobile charging station

फोटो: Drivespark

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्ज करने के लिए GoFuel लॉन्च करने जा रहा है मोबाइल चार्जिंग स्टेशन

 GoFuel मोबाइल चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करने जा रहा है। इसकी मदद से आप कही भी अपने व्हीकल को आसानी से चार्ज कर सकेंगे। GoFuel अगले साल तक 100 चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगाने की तैयारी में है। इन दिनों हर मोटर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में ला रही है। ऐसे में उन व्हीकल खरीदने वालों को सबसे ज़्यादा उन्हें चार्ज करने की फिक्र होती है जो अब दूर होने वाली है।

शनि, 11 सितंबर 2021 - 12:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Electric Vehicles, Charging Station, Battery Swapping, gofuel

Courtesy: Zee News HINDI

Electric Vehicle

फोटो: The Economic Times

डिमांड और सप्लाई के हिसाब से तय होंगी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने की कीमतें

सरकार ने चार्जिंग स्टेशन का नया टैरिफ मॉडल पेश किया है, जिसके अनुसार डिमांड और सप्लाई के हिसाब से इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने की कीमतें तय होंगी। Moneycontrol की रिपोर्ट में बताया गया है कि पीक टाइम में बिजली की दरें सबसे ज्यादा रखी जाएगी और नॉन पीक समय में चार्जिंग पर सबसे… read-more

बुध, 05 मई 2021 - 11:52 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Charging Station, tax, Report, Electric Vehicles

Courtesy: Gadget 360

Public charging station in Delhi

फोटो: Business Line

दिल्ली में जून 2021 तक सार्वजनिक स्थलों पर खुलेगा 750 से अधिक कैप्टिव चार्जिंग स्टेशन

दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 750 से अधिक कैप्टिव चार्जिंग स्टेशनों को शहर के सार्वजनिक स्थलों पर जून 2021 तक हर 3 किलोमीटर की दूरी पर उपयोग के लिए खोल सकती है। वर्तमान समय में दिल्ली में कुल 72 चार्जिंग स्टेशनों का संचालन किया जा रहा है। वहीं दिल्ली में धीमी गति के चार्जिंग स्टेशन को भी स्थापित करना अनिवार्य किया गया है। 10,000 चार्जिंग स्टेशन दिसंबर 2021 तक शहर में स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

सोम, 15 मार्च 2021 - 09:30 PM / by Shruti

Tags: Charging Station, Delhi, Delhi Government, Kailash Gahlot

Courtesy: DRIVESPARKS NEWS