Kalyan singh health issue

फ़ोटो: Oneindia

अस्पताल में भर्ती कल्याण सिंह की फिर बिगड़ी तबियत

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालात दोबारा बिगड़ गई है। जुलाई 18 को उन्हें सांस लेने में तकलीफ की वजह से नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर स्पोर्ट पर रखा है। अस्पताल ने उनके परिवार को बुला लिया है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अब उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं जुलाई 19 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह से मुलाकात की। यह सीएम योगी की कल्याण सिंह से पिछले 15 दिनों में चौथी मुलाकात है। 

मंगल, 20 जुलाई 2021 - 09:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: Kalyan Singh, Yogi Adityanath, health care, cheep vantilator

Ventilator

फोटो: The Guardian

उद्योगपति संजय पटवर्धन ने 10 महीनों में तैयार किया आधी क़ीमत का वेंटिलेटर

भारत के एक उद्योगपति संजय पटवर्धन ने 50 हजार रुपये की कीमत का वेंटिलेटर तैयार किया है। इसे बनाने में उन्होंने डॉ. एसके भंडारी और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा की तकनीक के साथ कैट के रिटायर्ड साइंटिस्ट अनिल थिप्से की मदद ली और 10 महीने में इसे तैयार किया।  ऑक्सीजन खत्म होने पर यह 3-4 घंटे तक वातावरण से ऑक्सीजन बना सकेगा। बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस वेंटिलेटर को मंजूरी दे दी गई है।

बुध, 05 मई 2021 - 07:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Ventilators, sanjay patwardhan, Covid-19, cheep vantilator

Courtesy: Bhaskar News