फ़ोटो: One india
राजस्थान: सचिन पायलट ही बनेंगे मुख्यमंत्री, गहलोत के मंत्री का बयान
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा दावा किया है। मंत्री का कहना है की अगर अशोक गहलोत अपने पद से इस्तीफा देते है तो सचिन पायलट ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे और इसके लिए पार्टी व निर्दलीय सभी विधायक पायलट के साथ ही है। बता दें की कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे।
Tags: Sachin Pilot, Rajasthan, Congress Party, cheifminister
Courtesy: Aajtak
फोटो: Patrika
हर थाने में हो एससी-एसटी ऑफिसर की तैनाती: जीतनराम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मनाते हुए कहा कि हर थाने में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदायों का एक-एक अफसर इन समुदायों से जुड़े मामलों को देखने के लिए होना चाहिए। इससे पहले मांझी ने धर्मांतरण पर बयान देते हुए कहा था कि धर्मांतरण करने की वजह अपने ही लोग हैं क्योंकि जब अपने घर में सम्मान नहीं मिलेगा तो लोग बाहर के घरों में जाएंगे ही।
Tags: Jitanram manjhi, Bihar, Bihar Politics, cheifminister, Reservations, political leaders
Courtesy: Hindustan live Smart
फोटो: NDTV
शपथ ग्रहण से पहले विवादों में घिरे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
शपथ ग्रहण से पहले ही उत्तराखंड के नए के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक ट्वीट के कारण विवादों में हैं, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखंड भारत के अजेंडे को गलत बताते हुए भारतीय नक्शे से पी.ओ.के एवं नक्सलाई चीन के इलाके को अलग दर्शाया था। नक्शे को गलत दिखाना हमेशा से ही बहुत संवेदनशील मुद्दा रहा है, हाल ही में नक्शे में लेह को चीन का हिस्सा दिखाने पर ट्विटर पर भी पुलिस केस दर्ज हुआ था।
Tags: Uttarakhand, Indian Politics, BJP Leader, cheifminister, India, Leh, Map, Twitter, Twitter trends
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो:DNA
JEE परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को निशुल्क परिवहन व रुकने की व्यवस्था उपलब्ध करवाएगी राज्य सरकार
सितंबर 1 से 6 तक होने वाली जेईई मेन परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार ने निशुल्क परिवहन व ठहरने की व्यवस्था मुहैया करवाने का फैसला लिया है। राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने कहा कि राज्य में करीब 37 हजार छात्र छात्राएं इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं। उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया की राज्य सरकार इन सभी स्टूडेंट्स के परिवहन व ठहरने का इंतज़ाम करेगी।
Tags: Zee exam, students, cheifminister
Courtesy: DAILYHUNT