Major Fire Breaks Out In Sonipat

फोटो: Dawn

सोनीपत की कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दिल्ली से आग बुझाने पहुंची दमकल गाड़ियां

सोनीपत के कुंडली इलाके में रविवार देर शाम एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। खबरों के मुताबिक हरियाणा से विशेष अनुरोध पर, दिल्ली अग्निशमन सेवाओं ने भी अपने अग्निशामकों को हरियाणा भेजा। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस फैक्ट्री में पिपरमिंट का निर्माण किया जाता है। आग लगने की वजह से फैक्ट्री में रखे केमिकल ड्रम फटने लगे जिसके चलते आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया… read-more

सोम, 18 अप्रैल 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Sonipat, fire break, Chemical Factory

Courtesy: ABP Live

6 Workers Killed In Blast At Chemical Factory In Bharuch

फोटो: Khabar Satta

गुजरात के भरूच में केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 6 मजदूरों की मौत

गुजरात के भरूच जिले में अप्रैल 11 को एक रासायनिक कारखाने में आग लगने से हुए विस्फोट में छह श्रमिकों की मौत हो गई। घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में सुबह लगभग तीन बजे हुई। भरूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि छह पीड़ित एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई और घायल नहीं हुआ है।

सोम, 11 अप्रैल 2022 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Chemical Factory, Bharuch, blast

Courtesy: Dainik Bhaskar

Chemical Hazardous

फोटो: India Legal

एनजीटी ने रासायनिक हादसों के लिए अलग-अलग समिति गठन करने के दिए आदेश

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने समितियों द्वारा सौपी रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 25, 2021 को अपने आदेश में कहा है कि बीते कुछ महीनों में रासायनिक हादसों के कई मामले सामने आए हैं। साथ ही अलग-अलग समितिओं को गठित कर इस पर रिपोर्ट देने को कहा है। एनजीटी के आदेशों के आधार के अनुसार एक दर्जन से ज्यादा औद्योगिक ईकाइयों में घटित जानलेवा मामलों पर अलग-अलग तारीखों पर आदेश दिए गये हैं। जिसमें  एनजीटी द्वारा फरवरी 23, 2021 को हुए यूपीएल प्लांट मामले पर… read-more

गुरु, 04 मार्च 2021 - 07:30 PM / by Shruti

Tags: chemical hazardous, Chemical Factory, National Green Tribunal, Gas Leak

Courtesy: DOWNTOEARTH NEWS

Blue Fur Dogs

फोटोः Twitter @AlexKokcharov

नीले बालों वाले कुत्तों की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

इंटरनेट पर नीले फर के कुत्तों के एक समूह की तस्वीर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है। जिसके बाद लोगों की तरफ से विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही है। कुछ का कहना है कि इन कुत्तों को रूस के ज़र्ज़िस्क (Dzerzhinsk) शहर की एक परित्यक्त (Abandoned) फैक्ट्री में स्पॉट किया गया है, जहां पर इनके साथ किसी ने प्रैंक किया है। वहीं, 'डेली मेल' की एक रिपोर्ट के अनुसार पास की फैक्ट्री के केमिकल वेस्ट के संपर्क में आने के कारण इनका रंग नीला हो… read-more

मंगल, 16 फ़रवरी 2021 - 03:50 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Blue Dogs, Russia, Chemical Waste, Chemical Factory

Courtesy: Indian Express