फोटो: India TV News
CSK vs GT, IPL 2023 फाइनल: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स रिकॉर्ड लेवलिंग पर 5वीं बार बनी चैंपियन
एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हरा दिया। सीएसके के पूर्व कप्तान जडेजा न केवल इस खेल के सबसे कठिन क्षणों में से एक में लंबे समय तक खड़े रहे। अंतिम 2 गेंदों पर 10 रनों की आवश्यकता के साथ, जडेजा ने मोहित शर्मा को एक छक्का और एक चौका लगाकर भारतीय कैश-रिच लीग में अपना रिकॉर्ड स्तर का पांचवां खिताब जीतने के लिए जीत हासिल की।… read-more
Tags: ipl 2023 final, MS DHONI, Chennai Super Kings, recorD, 5th time
Courtesy: Jansatta News
फ़ोटो: Zeenews.in
मैच के बाद धोनी ने दिया बयान, अगले साल भी खेलेंगे आईपीएल
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी ने मई 20 की शाम खेले गए मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए अपने फैंस के लिए खुशखबरी दी है। दरअसल जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि क्या वे अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे, तो धोनी ने कहा -"निश्चित रूप से खेलूंगा, क्योंकि चेन्नई को धन्यवाद नहीं कहना अनुचित होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने प्रशंसकों को थैंक यू कहना चाहते है।
Tags: IPL, Chennai Super Kings, Mahendra Singh Dhoni
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Patrika
आईपीएल: चेन्नई पर जीत दर्ज कर दूसरे पायदान पर पहुंची राजस्थान
आईपीएल में मई 20 की शाम राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने राजस्थान को 151 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल की 59 रनों की पारी की बदौलत राजस्थान ने 5 खोकर ही विकेट पूरा कर लिया।
Tags: Rajasthan Royals, Chennai Super Kings, IPL
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Indian express
गुजरात के खिलाफ मैच हारने के बाद धोनी ने मानी अपनी गलती, जानिए क्या कहा?
आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मई 15 की दोपहर मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी गलती मानी है। मैच के बाद धोनी ने कहा -"पहले बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी सही फैसला नहीं था, क्योंकि बॉल बल्ले पर नहीं आ रही थी। इसी वजह से बल्लेबाजों को काफी दिक्कत हुई, दूसरी पारी में बॉल आसानी से बल्ले पर आ रही थी।" हालांकि उन्होंने शिवम दुबे को बैटिंग ऑर्डर में उपर भेजने की बात भी कही है।
Tags: Chennai Super Kings, Gujarat Titans, IPL
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Hindustan times
पहले ही ओवर में "बेबी मलिंगा" ने रचा इतिहास, गिल और पंड्या को भेजा पवेलियन
क्रिकेट में अपने बोलिंग एक्शन को लेकर बेबी मलिंगा कहलाने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी मथीशा पथिराना ने आईपीएल में अपने पहले मैच में कमाल कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते हुए बेबी मलिंगा ने अपने डेब्यू मैच में पहले ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल को आउट किया और फिर अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेज दिया। पथिराना को एडम मिल्ने की जगह टीम में शामिल किया गया था।
Tags: Baby malinga, mathisha pathirana, IPL, Chennai Super Kings
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: news nation
आईपीएल: चोट के चलते आईपीएल से बाहर हुए रविंद्र जडेजा
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सलामी ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट ने आधिकारिक रूप से की है। मैनेजमेंट ने कहा है कि उनके पसली में चोट है और वह डॉक्टर्स की निगरानी में थे। अब चिकित्सा सलाह के आधार पर उन्हें आईपीएल के बाकी सत्र के लिए बाहर कर दिया गया है।
Tags: IPL, Ravindra Jadeja, Chennai Super Kings
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Onmanaroma
चेन्नई को रास आए नए कप्तान, हैदराबाद को 13 रनों से दी मात
चेन्नई सुपर किंग्स को अप्रैल 30 के दिन नए कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी का नेतृत्व मिला है और मई 1 को खेले गए मुकाबले में टीम ने जीत भी दर्ज कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 203 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए हैदराबाद 189 रन ही बना सकी और मैच चेन्नई ने जीत लिया। इस मैच में चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज ने सर्वाधिक 99 रन बनाए।
Tags: Sunrisers Hyderabad, Chennai Super Kings, MS DHONI
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Crictracker.com
रविंद्र जडेजा ने छोड़ी चेन्नई की कप्तानी, धोनी करेंगे नेतृत्व
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का एलान किया है। अब टीम का नेतृत्व पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही करेंगे। दरअसल जडेजा की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी और इससे जडेजा भी अपनी बैटिंग पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। इसी वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कप्तानी छोड़ते हुए धोनी से कप्तान बनने की अपील की थी ,जिसे धोनी ने स्वीकार लिया है।
Tags: Ravindra Jadeja, Mahendra Singh Dhoni, Chennai Super Kings, IPL
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: The Bridge
दीपक चाहर हुए आईपीएल से बाहर, चेन्नई को झटका
आईपीएल 2022 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर अब आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं होंगे। चोट लगने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर निकलना पड़ा है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। चेन्नई ने दीपक को तीन सालों के लिए खरीदा है। गौरतलब है कि दीपक न सिर्फ अच्छे गेंदबाज हैं बल्कि निचले क्रम के शानदार बल्लेबाज भी है।
Tags: Deepak Chahar, IPL, cricket ipl, Chennai Super Kings
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Indiatoday
शिवम दुबे ने खेली 95 रनों की पारी, आरसीबी को मिली बड़ी हार
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अप्रैल 12 की शाम खेले गए मैच में बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने ऑलराउंडर शिवम दुबे की 95 रनों की पारी की बदौलत 217 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन बैंगलोर 20 ओवरों में 9 विकट के नुकसान पर 193 रन ही बना पाई। चेन्नई की इस धमाकेदार जीत को टीम की वापसी के रूप में देखा जा रहा है।
Tags: Royal Challenges Bangalore, Chennai Super Kings, IPL, Shivam Dube
Courtesy: Amar ujala