फोटो: The Economic Times
पाकिस्तान के 44वें शतरंज ओलंपियाड से हटने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दिया जवाब
भारत ने पाकिस्तान को चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड से हटने के बाद जवाब दिया है। पाकिस्तान ने भारत पर खेल के साथ राजनीति को मिलाने का आरोप लगाने के बाद ओलंपियाड से हटने का फैसला लिया था। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, "यह आश्चर्यजनक है कि पाकिस्तान ने अपनी टीम के भारत पहुंचने के बाद भी शतरंज ओलंपियाड में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।"
Tags: India, Pak, arindam bagchi, Chess, Olympiad
Courtesy: Hindustan
फोटो: Indian Express
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लवपुरम में हो रहे चेस ओलिंपियाड का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लवपुरम में हो रहे चेस ओलिंपियाड का उद्घाटन किया। तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर जवाहर के अलावा एक्टर रजनीकांत भी लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। पहला मौका है जब यह ओलिंपियाड भारत में हो रहा है और इसमें रिकॉर्ड खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
Tags: PM, नरेंद्र मोदी, Chess, Chess Olympiad, MK Stalin
Courtesy: Hindustan
फोटो: Wion
वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन को विश्वनाथन आनंद ने हराया, नॉर्वे चेस में पहुंचे टॉप पर
शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने नार्वे चेस टूर्नामेंट में वर्ल्ड चैंपियन मैग्रस कार्लसन को हरा दिया है। आनंद ने क्लासिकल सेक्शन के 5वें राउंड में कार्लसन को हराया। इससे पूर्व दोनों के बीच खेला गया मुकाबला 40 मूव्स के साथ ड्रॉ हुआ था। बता दें कि आनंद की जीत के साथ कार्लसन 9.5 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
Tags: Chess, Chess Tournamnet, Chess Olympiad, Vishwanathan Anand
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: the quint
चेस में धमाल कर हैं 16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद
भारत के 16 साल के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन वर्ष 2022 में 2 बार हराकर मौजूदा चेसेबल मास्टर्स के पांचवें दौर में उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है। चेसेबल मास्टर्स के टूर्नामेंट में कार्लसन और प्रज्ञानानंद के बीच मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन कार्लसन ने अपने 40वें मूव पर एक बड़ी गलती की, जिसका फायदा उठालार प्रज्ञानंद ने कार्लसन को मात दे दी।
Tags: R pragyananand, magnus karlson, Chess
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Mint
रूस से छिन गई चेस ओलंपियाड 2022 की मेजबानी, चन्नई में होगा आयोजन
चेस ओलंपियाड 2022 की मेजबानी अब रूस से छीनकर भारत को सौंप दी गई है। इसका आयोजन जुलाई 26 से अगस्त आठ तक मॉस्को में होना था जो अब चेन्नई में किया जाएगा। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के कारण ये फैसला हुआ है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए फिडे को एक करोड़ डॉलर की गारंटी राशि सौंपी है। इस टूर्नामेंट में 190 देश हिस्सा लेंगे।
Tags: Russia, Moscow, Chess, Chess Olympiad, Chennai
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Twitter
भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन करेंगे 'विश्व शतरंज चैंपियनशिप' मुकाबले में कॉमेंट्री
प्रख्यात भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद 'इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (फिड) के विश्व शतरंज चैंपियनशिप' में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। चैंपियनशिप के दौरान विश्वनाथन दुबई में नवंबर 24 से नॉर्वे के मैगनस कार्लसन और रूस के इयान नेपोमनियाची के बीच होने जा रहे मुकाबलों के आधिकारिक कॉमेंटेटर होंगे। मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच 14 बाजियां खेली जाएंगी। 'इंटरनेशनल चेस फेडरेशन' ने अपने आधिकारिक … read-more
Tags: Chess, Commentators, FIDE, Viswanathan Anand
Courtesy: News18Hindi
फोटो: THE QUINT
शतरंज में आनंद को जीरोधा सह संस्थापक निखिल ने धोखे से हराया
शतरंज के बादशाह विश्वनाथन आनंद को युवा अरबपति निखिल कामथ ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर धोखे से मात दी है। उनके खेल के दौरान कई लोग विश्लेषण के लिए साथ में थे और कंप्यूटर का भी इस्तेमाल हुआ। जीरोधा के सह संस्थापक कामथ ने लोगों द्वारा आलोचना किए जाने बाद अपने कृत्य को मूर्खता बताकर माफी मांग ली। कोविड-19 से परेशान हुए लोगों को राहत देने के लिए आनंद ने जून 13 को 10 लोकप्रिय शख्सियतों के साथ चेस डॉट कॉम प्लेटफार्म पर शतरंज खेला।
Tags: Vishwanathan Anand, Chess, Zerodha, co founder
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Indian Express
विश्वनाथन आनंद कोविड महामारी से परेशान लोगों की मदद के लिए खेलेंगे शतरंज
भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद अक्षय क्षात्र फाउंडेशन के द्वारा महामारी में जूझ रहे लोगों की आर्थिक मदद करने लिए आमिर खान समेत कई सितारों के साथ शतरंज का प्रदर्शनी मैच खेलेंगे। इनमें आमिर खान, किच्चा सुदीप, रितेश देशमुख, गायक अरिजीत सिंह, गायक-गीतकार अनन्या बिड़ला, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, श्याओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और प्रचुरा पदकन्नया शामिल हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन… read-more
Tags: Vishwanathan Anand, Chess, Aamir Khan, financial support
Courtesy: Khas Khabar
फोटो: Hindustan Times
आमिर खान विश्वनाथन आनंद से चेस में करेंगे कंपटीशन
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान जून 14 को पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद संग चेस खेलते नजर आएंगे। इस बात की जानकारी Chess.com इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर के दी है। इससे पहले भी आमिर खान और विश्वनाथन आनंद को एक साथ चेस खेलते देखा जा चुका है। उसमें दोनों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली थी। आमिर के खेल को देखकर विश्वनाथन काफी इंप्रेस हुए थे।
Tags: Aamir Khan, Chess, Vishwanathan Anand, twitter handle
Courtesy: Jagran
फोटो: The Indian Express
विश्वनाथन आनंद को मिला अर्जुन पुरुस्कार, चेस प्लेयर्स को लेकर जताई कुछ उमीदें
अगस्त 30 को दिग्गज विश्वनाथन आनंद को रूस के साथ संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। इस मौके पर आनंद ने कहा है की, ''मुझे उम्मीद है की इससे कई सकारात्मक चीज़ें शुरू होंगी, बहुत लम्बा समय हुआ है की किसी शतरंज के खिलाड़ी को अर्जुन पुरूस्कार मिला हो।'' बीते सात सालों में किसी भी शतरंज के खिलाड़ी को अर्जुन पुरूस्कार प्राप्त नहीं हुआ है।
Tags: Olympic, Chess, Vishwanathan Anand
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR