फोटो: News18
शतरंज ओलंपियाड: समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एमएस धोनी
चेन्नई में आयोजित 44वां शतरंज ओलंपियाड अगस्त 9, मंगलवार को 11वें और अंतिम दौर के साथ समाप्त हुआ। इसके बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। भारत में पहली बार हुए ओलंपियाड में ओपन और महिला वर्ग में रिकॉर्ड संख्या में टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस आयोजन में दुनिया भर के 185 देशों ने भाग लिया। समापन समारोह में, भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
Tags: Chess Olympiad, closing ceremony, MS DHONI, Chief Guest
Courtesy: AajTak
फोटो: Onmanorama
शतरंज ओलंपियाड: समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एमएस धोनी
चेन्नई में आयोजित 44वां शतरंज ओलंपियाड अगस्त 9, मंगलवार को 11वें और अंतिम दौर के साथ समाप्त हुआ। इसके बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। भारत में पहली बार हुए ओलंपियाड में ओपन और महिला वर्ग में रिकॉर्ड संख्या में टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस आयोजन में दुनिया भर के 185 देशों ने भाग लिया। समापन समारोह में, भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
Tags: Chess Olympiad, closing ceremony, MS DHONI, Chief Guest
Courtesy: AajTak News
फोटो: Amrit Vichar
भारत में आयोजित चेस ओलंपियाड से हटा पाकिस्तान, कश्मीर से जुड़ा है मुद्दा
चेन्नई में आयोजित 44वें चेस ओलंपियाड में पाकिस्तान हिस्सा नहीं लेगा। कश्मीर से मशाल निकालने पर आपत्ति जताते हुए पाकिस्तान ने ये फैसला किया हैं। इसपर विदेश मंत्रालय ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, भारत का अंग है और हमेशा रहेगा। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजनीति करने से बाज नहीं आया है। पाकिस्तान का ये व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। चेस ओलंपियाड की मशाल जुलाई 21 को कश्मीर से गुजरी थी।
Tags: Chess Olympiad, India, External Affairs Minister, Pakistan
Courtesy: ABP Live
फोटो: Indian Express
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लवपुरम में हो रहे चेस ओलिंपियाड का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लवपुरम में हो रहे चेस ओलिंपियाड का उद्घाटन किया। तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर जवाहर के अलावा एक्टर रजनीकांत भी लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। पहला मौका है जब यह ओलिंपियाड भारत में हो रहा है और इसमें रिकॉर्ड खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
Tags: PM, नरेंद्र मोदी, Chess, Chess Olympiad, MK Stalin
Courtesy: Hindustan
फोटो: Wion
वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन को विश्वनाथन आनंद ने हराया, नॉर्वे चेस में पहुंचे टॉप पर
शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने नार्वे चेस टूर्नामेंट में वर्ल्ड चैंपियन मैग्रस कार्लसन को हरा दिया है। आनंद ने क्लासिकल सेक्शन के 5वें राउंड में कार्लसन को हराया। इससे पूर्व दोनों के बीच खेला गया मुकाबला 40 मूव्स के साथ ड्रॉ हुआ था। बता दें कि आनंद की जीत के साथ कार्लसन 9.5 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
Tags: Chess, Chess Tournamnet, Chess Olympiad, Vishwanathan Anand
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Mint
रूस से छिन गई चेस ओलंपियाड 2022 की मेजबानी, चन्नई में होगा आयोजन
चेस ओलंपियाड 2022 की मेजबानी अब रूस से छीनकर भारत को सौंप दी गई है। इसका आयोजन जुलाई 26 से अगस्त आठ तक मॉस्को में होना था जो अब चेन्नई में किया जाएगा। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के कारण ये फैसला हुआ है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए फिडे को एक करोड़ डॉलर की गारंटी राशि सौंपी है। इस टूर्नामेंट में 190 देश हिस्सा लेंगे।
Tags: Russia, Moscow, Chess, Chess Olympiad, Chennai
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Chess.com
96 साल में भारत ने पहली बार जीता चैस ओलिंपियाड
कोरोना के कारण इस साल हुए ऑनलाइन चैस ओलिंपियाड 2020 में भारत 96 साल में पहली बार विजेता बना है। इस प्रतियोगिता में रूस और भारत जॉइंट चैंपियंस घोषित किये गए है। पहले भारतीय टीम ख़राब इंटरनेट कनेक्शन होने के कारण हार गई थी जिसके बाद टीम ने अपील की। जांच के बाद पता चला की ऑनलाइन प्लेटफार्म सर्वर ही ख़राब था जिसके बाद FIDE (अंतराष्ट्रीय शतरंज संघ) ने रूस और भारत को जॉइंट विजेता घोषित किया।
Tags: FIDE, Chess Olympiad, Coronavirus
Courtesy: ABPLIVE