फोटो: Lokmat News
IND vs AUS 2nd Test: 100वें टेस्ट से पहले पीएम मोदी का चेतेश्वर पुजारा के लिए खास संदेश
भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा देश के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। मैच से पहले पुजारा ने फरवरी 14 को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। पुजारा ने ट्वीट किया, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी से मिलना एक सम्मान की बात थी। मैं अपने 100वें टेस्ट से पहले बातचीत और प्रोत्साहन को संजो कर रखूंगा। धन्यवाद पीएमओ।" पीएम मोदी ने भी… read-more
Tags: ind vs aus, 2nd test, PM Modi, Message, Cheteshwar Pujara
Courtesy: DNA India
फोटो: India.com
काउंटी में चेतेश्वर पुजारा ने ठोका दोहरा शतक
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में इतिहास रचते हुए दोहरा शतक जड़ा। ससेक्स की कप्तानी करते हुए पुजारा ने इस चैंपियनशिप में तीसरा दोहरा शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल कर ली है। ससैक्स की कप्तानी करते हुए पुजारा ने मैच के दूसरे दिन ये शतक जड़ा। ये उपलब्धि पुजारा ने 403 बॉलों में 21 चौके और तीन छक्कों की मदद से पूरी की और कुल 231 रन बनाए है।
Tags: Cricket, Cheteshwar Pujara, Indian Cricketer
Courtesy: AajTak
फोटो: The Indian Express
देश के लिए खेलते समय भूल जाते हैं दर्द: चेतेश्वर पुजारा
भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीते वर्ष खेली गई सीरीज को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मुझे इतना दर्द था कि कुछ दिनों तक मैं लेफ्ट साइड में ठीक से सो नहीं सका था। पुजारा की इंडेक्स फिंगर में फ्रैक्चर था, मगर फिर भी उन्होंने खेल जारी रखा। उन्होंने कहा जब देश के लिए खेलते हैं तो दर्द महसूस होने के बाद भी भूल जाते हैं। भारत ने ये सीरीज 2-1 से जीती थी।
Tags: Cheteshwar Pujara, Indian Cricketer, Cricket, Cricket Australia
Courtesy: ABP Live
फोटोः The Economic Times
एक दिवसीय कप प्रतियोगिता के लिए 'ससेक्स टीम' में ट्रैविस हेड की जगह खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा
ससेक्स क्लब ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन वन डे कप प्रतियोगिता के लिए 'ससेक्स टीम' में ट्रैविस हेड की जगह खेलेंगे। ट्रैविस व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे, क्रिकेट क्लब ने चेतेश्वर पुजारा के टीम में खेलने की सहमति दे दी है। अब 2022 सीज़न के रॉयल लंदन वन डे कप प्रतियोगिता में चेतेश्वर पुजारा अब भाग ले पाएंगे।
Tags: Indian Cricketer, Cheteshwar Pujara, World Cricket
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Hindustan Times
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 2 विकेट पर बनाए 57 रन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली 14 और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर डटे हुए हैं। इससे पहले सुबह 17 से आगे खेलने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 210 रनो पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की ओर से कीगन पीटरसन ने 72 रन की पारी खेली, तो वहीं बुमराह ने भारत के लिए 5 विकेट झटके।
Tags: India, South Africa, Virat Kohli, Cheteshwar Pujara
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: NDTV
जोहानिसबर्ग टेस्ट में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 122 रन, भारत को 8 विकेट की दरकार
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 122 रनों की ज़रूरत है, तो वहीं भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार है। इससे पहले सुबह 85 रनों से आगे खेलने उतरे भारत की शुरुआत शानदार रही। पहले चेतेश्वर पुजारा और फिर अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक बनाया।
Tags: India, South Africa, Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: NDTV
तीसरे टेस्ट मैच भारत को मिली करारी शिकस्त
इंग्लैंड ने अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत को तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 76 रनों से हरा दिया। चौथे दिन 215 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने स्कोर में बिना रन जोड़े पुजारा का विकेट खो दिया। इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई, देखते ही देखते टीम इंडिया 278 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से पुजारा ने 91, कोहली ने 55 और रोहित ने 59 रन बनाए।
Tags: India, England, Test Cricket, Cheteshwar Pujara
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Business Standard
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को कोहली और पुजारा ने संभाला
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना चुका है। भारत अभी भी इंग्लैंड से 139 रन पीछे है। कप्तान विराट कोहली 45 और पुजारा 91 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले सुबह 423 रन से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम को भारत ने 432 रनों पर रोक दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिये।
Tags: India, England, Virat Kohli, Cheteshwar Pujara
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Zee News
सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को ठहराया हार का जिम्मेदार
WTC फाइनल हारने के बाद सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट कर पहले तो न्यूज़ीलैंड की टीम को जीत की बधाई दी और फिर आगे लिखा कि, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को दो ओवर के अंदर विकेट गंवाने से भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाना पड़ा। न्यूजीलैंड बेहतर टीम थी। टीम इंडिया अपने प्रदर्शन से निराश होगी। कोहली और पुजारा दोनों को ही तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने 10 गेंदों के अंदर आउट कर दिया।
Tags: Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Cheteshwar Pujara, WTC Final
Courtesy: Zee News