फोटो: Adobe Stock
CJI चंद्रचूड़ ने G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में की छुट्टी की घोषणा
राष्ट्रीय राजधानी में आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने 8 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी घोषित कर दी। जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाला है। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर जारी एक अधिसूचना के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश ने मंत्रालय द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के मद्देनजर 8 सितंबर को छुट्टी की घोषणा की है।
Tags: G20 Summit, Chief Justice of India, chandrachud, declares, Holiday, national capital
Courtesy: NDTV Madhya Pradesh
फ़ोटो: Ndtv.com
अगले महीने रिटायर होंगे चीफ जस्टिस, केंद्र ने उत्तराधिकारी नामित करने के लिए लिखा पत्र
भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश चीफ जस्टिस यूयू ललित आगामी नवंबर महीने में अपने पद से रिटायर होने वाले हैं। केंद्र सरकार ने अक्टूबर 7 की सुबह उन्हें पत्र लिखकर अपना उत्तराधिकारी नामित करने कहा है। सूत्रों की माने तो न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ चीफ जस्टिस ललित के बाद सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और वे इस पद के प्रमुख दावेदार हैं। बता दें कि भारत में चीफ जस्टिस द्वारा अपना उत्तराधिकारी नामित करने की परंपरा 50 साल पुरानी है।
Tags: Chief Justice of India, Justice U U Lalit, Modi Government, nominations
Courtesy: Indiatv
फोटो: The Indian Express
हाईकोर्ट में जजों के रिक्त पदों के चलते न्यायिक कार्यो में हो रहा है विलंब
देश के कुल उच्च न्यायालयों में से 25 उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के लिए 445 पद खाली पड़े होने के कारण न्यायिक कार्यों में विलंब हो रहा है। रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार को कॉलेजियम द्वारा पिछले माह 100 से अधिक नाम भेजे थे,जिनमें से कुछ नाम को मंजूरी दी गई। केंद्र सरकार द्वारा धीमी गति से कार्य करने की वजह से इलाहाबाद हाईकोर्ट में 83, दिल्ली में 29 और पटना हाईकोर्ट में 19 पद खाली पड़े हैं।
Tags: High Court, Chief Justice of India, Central Government, National
Courtesy: Hindustan
फोटो: The Wire
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा ने पुलिस अधिकारियों और नौकरशाही पर की तीखी टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा ने नौकरशाही और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का व्यवहार आपत्तिजनक होता है। वो इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहते थे मगर सीमाओं के कारण ऐसा नहीं कर सके। ये बातें उन्होंने छत्तीसगढ़ के निलंबित ADG गुरजिंदर पाल सिंह की अवैध संपत्ति, जबरन वसूली और देशद्रोह के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कही।
Tags: Supreme Court, Supreme Court of India, Chief Justice of India
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Odisha Bytes
बीवी नागरत्ना हो सकती हैं देश की पहली महिला चीफ जस्टिस
भारत को देश की पहली मुख्य न्यायाधीश जल्द ही मिल सकती है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इसके लिए अगस्त 17 को नौ नामों पर मुहर लगाई है। इस लिस्ट में जस्टिस बीवी नागरत्ना का नाम भी शामिल है। वर्तमान में वो कर्नाटक हाईकोर्ट की जस्टिस है। पदोन्नति होने के बाद 2027 में वो भारत की पहली चीफ जस्टिस बनने वाली महिला होंगी। उन्हें 2008 में कर्नाटक हाईकोर्ट में एडिशनल जज के तौर पर नियुक्त किया गया था।
Tags: Supreme Court, Supreme Court of India, Chief Justice of India, First Woman CJI
Courtesy: Zee News
फोटो: THE HINDU
कक्षा 5वीं की छात्रा ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर की तारीफ
केरल की 5वीं की छात्रा ने चीफ जस्टिस एनवी रमना को चिट्ठी लिखर कोरोना के दौरान लिए गए फैसले की जमकर प्रशंसा की है। छात्रा लिडविना जोसेफ ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन सप्लाई पर निर्णय लिया, जिससे कई जिंदगियां बच गई। पत्र का जवाब देते हुए जस्टिस रमना ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि आप एक सजग, जिम्मेदार और जानकारी रखने वाली नागरिक बनेंगी और राष्ट्र निर्माण में अपना बहुत बड़ा योगदान देंगी।”
Tags: Chief Justice of India, Letter, n v raman, praise
Courtesy: Dainik Bhaskar
फ़ोटो: Deccan Herald
अयोध्या मामलें में मध्यस्थता कर सकतें थे अभिनेता शाहरुख खान
अपने कार्यकाल के आखिरी दिन सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े को लेकर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। सिंह ने बताया है कि अयोध्या के बाबरी मस्जिद विवाद में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान मध्यस्थता करने वाले थे। दरअसल चीफ जस्टिस ने किंग खान को मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। बता दें कि बोबड़े ने ही अयोध्या मामलें में फैसला सुनाया था।
Tags: Shahrukh Khan, Chief Justice of India, Ram mandir Ayodhya
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: Indian Express
कार्यकाल के अंतिम दिन जस्टिस बोबडे ने मोदी सरकार पर कसा तंज़
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े का अप्रैल 23 के दिन बतौर मुख्य न्यायाधीश अंतिम दिन था और इस दिन उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर तंज़ कसा। यह तंज़ मोदी सरकार पर कोरोना महामारी को काबू करने में विफल रहने को लेकर था जिसमें उन्होंने कहा कि ऑक्सिजन की कमी से देश में लोग मर रहे है। बता दें ही हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने भी ऑक्सिजन की कमी को लेकर मोदी सरकार को फटकारा था।
Tags: Justice SA Bobde, Modi Government, Chief Justice of India
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Live law
न्यायमूर्ति नूतलपति वेंकट रमण बने सुप्रीम कोर्ट के 48वें चीफ जस्टिस
सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े के बाद न्यायमूर्ति नूतलपति वेंकट रमण चीफ जस्टिस की कुर्सी संभालने जा रहे है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अप्रैल 24 के दिन उन्होंने चीफ जस्टिस के पद की शपथ दिलाई है। बता दें कि एनवी रमन ने भारत के 48वें चीफ जस्टिस के तौर पर यह पद संभाला है। वहीं, उनके इस पद ग्रहण पर कई लोगों ने उन्हें ट्विटर पर बधाई भी दी है।
Tags: Chief Justice of India, n v raman, Supreme Court
Courtesy: Punjab Kesari
फ़ोटो: Indian express
अब महिलाओं के भारत का प्रधान न्यायाधीश बनने का समय आ गया है: सुप्रीम कोर्ट
महिला सशक्तिकरण की ओर एक बेहतर कदम उठाते हुए सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने बेहद सराहनीय टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अब महिलाओं के भारत के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश बनने का समय आ गया है। गौरतलब है कि अक्सर महिला वकील घरेलू जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए जज बनने से इनकार कर देती हैं जिससे न्याय व्यवस्था के शीर्ष स्थान पर महिलाएं कम पहुंच रही है।
Tags: Women Empowerment, Supreme Court, Chief Justice of India
Courtesy: Amar ujala