फोटो: News Of Rajasthan
Udaipur Beheading: राजस्थान में विरोध के बाद एक महीने के लिए लागू हुई धारा 144 लागू
राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने के बाद 40 वर्षीय शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गयी, जिसके बाद लोगों में रोष नज़र आ रहा है। लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान के मुख्य सचिव ने सुरक्षा के मद्देनज़र अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दी है। इसके अलावा निर्देश जारी किए हैं कि राज्य के सभी ज़िलों में अगले एक महीने तक क धारा 144 रहेगी।
Tags: rajasthans, Chief Secretary, Internet Shutdown, section 144
Courtesy: Latestly News
फ़ोटो: The print
श्रीराम जन्मभूमि ज़मीन घोटाले को ट्रस्ट के महासचिव ने बताया राजनीतिक साजिश
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा हुये ज़मीनी घोटाला मामले में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इन आरोपों को राजनीतिक साज़िश बताया है। सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी ने 10 साल पहले बाग बिजेसर की जमीन पाठक परिवार से खरीदी थी। तब के हिसाब से इसका रेट 2 करोड़ रूपये तय कर लिया था। जब मंदिर को ये जमीन चाहिए थी, तो पाठक परिवार ने इसे आज के रेट के हिसाब से बेची। इसमें कोई घोटाला नही है।
Tags: Ram Mandir Trust, ayodhya temple, Chief Secretary, Samajwadi Party
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Patrika
कुंभ मेला 2021: हरिद्वार में कुम्भ की तैयारियों का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण
हरिद्वार में चल रहे कुम्भ मेले में चल रहे कार्यों की उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने खुद जाँच की। उन्होंने अस्थाई पुलों के साथ हरकी पौड़ी का निरिक्षण किया। ओमप्रकाश ने दिव्यांगजनों के लिए बने आटोमेटिक हाइड्रोलिक चेयर, महिला चेंजिंग रूम की संख्या में बढ़ोतरी, महिलाओं के लिए बने चेंजिंग रूम के पास सुरक्षा, अस्पताल में बनी कोविड यूनिट, एंबुलेंस आदि की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में साइनेज लगवाने, घाट की समुचित सफाई… read-more
Tags: Mahakumbh, haridwar, Chief Secretary, investigation
Courtesy: India Tv
फ़ोटो: India Today
ममता के पैर में चोट कार के दरवाजे की वजह से लगी, मुख्य सचिव की रिपोर्ट में खुलासा
ममता बनर्जी को लगी चोट के मामले में बंगाल के मुख्य सचिव ने रिपोर्ट पेश की है जिसमें चुनाव आयोग को बताया गया कि ममता को चोट कार के दरवाजे की वजह से लगी है। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का ज़िक्र है कि चोट लगने के दौरान वहां भीड़ जमा थी लेकिन यह नहीं बताया गया है कि कुछ लोगों ने योजनापूर्वक ममता की कार का दरवाजा बंद किया था। बता दें कि चुनाव आयोग ने 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट पेश करने का आदेश मुख्य सचिव को दिया था।
Tags: mamta banerjee, Election Commission, Chief Secretary
Courtesy: Aajtak News