फ़ोटो: The Hans India
बाल मजदूरी कराने को लेकर योगी सरकार हुई सख्त, 60 हजार जुर्माने के साथ एक साल की होगी जेल
उप्र सरकार बाल मजदूरी के कानून को सख्त करने जा रही है। अब बच्चों से मजदूरी कराते पकड़े जाने पर सजा और जुर्माने की राशि को बढ़ाया जा रहा है। अब अगर कोई बच्चों से मजदूरी कराते पकड़ा जाएगा, तो उस पर एक साल की सजा और 60 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। प्रदेश में बाल श्रम को लेकर पुराने कानून में 5 हजार से 20 हजार रुपये तक का जुर्माना और 1 से 3 महीने तक की सजा का प्रावधान था।
Tags: UP, child labour, Yogi, penalty
Courtesy: Hindustan
फोटो: Market Watch
दुनिया में हर दस में से एक बच्चा बाल मजदूरी करने को मजबूर: आईएलओ रिपोर्ट
इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन और यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में हर दस में से एक बच्चा बाल मजदूरी करने को मजबूर है। रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 7.9 करोड़ बच्चे जोखिम भरे काम कर रहे हैं, जो उनकी सेहत के लिए काफी खतरनाक है। पिछले 20 सालों में यह पहली बार हुआ है, जब बाल मजदूरी करने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है। दुनियाभर के लगभग 9.6 फीसदी बच्चे बाल मजदूरी करने को मजबूर हैं।
Tags: child labour, International labour organisation, UNICEF, children
Courtesy: Down To Earth
फोटो: Voice of Youth
कोरोना के कारण पनपे आर्थिक संकट से पिछड़े देशों में बढ़ी बाल मजदूरी
ह्यूमन राइट वाच की रिपोर्ट 'आई मस्ट वर्क टू ईट' के मुताबिक कोरोना के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट की वजह से कई देशों में बच्चे खतरों से भरे कामों को करने के लिए मजबूर हैं। जिसका प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर दिखने को मिल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार स्कूलों के बंद होने और पर्याप्त सरकारी सहायता के अभाव की वजह से बच्चे ईंट-भट्टों, सोने और पत्थर की खदानों, मैकेनिक, रिक्शा… read-more
Tags: child labour, Poor Country, needy children, children's right
Courtesy: Down To Earth
फोटो: google
कई बच्चो को बाल मजदूरी से छुटकारा दिलाने वाली महिला के सामने अमिताभ भी हुए नतमस्तक
केबीसी के आने वाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन सभी लोगों को एक ऐसे इंसान से मिलवाएंगे जिस इंसान ने लगभग 70 हज़ार बच्चों को बाल मजदूरी के दलदल से बाहर निकाला है। इस इंसान का नाम है अनुराधा अवनि। अनुराधा हमेशा गरीब और मजबूर बच्चों की मदद करती रहती हैं। केबीसी के प्रोमो में इस एपिसोड का वीडियो कई बार दिखाया जा चुका हैं। जिसमें अनुराधा कहती नजर आ रही हैं कि बाल मजदूरी के दलदल में बहुत सारे बच्चे धंसते जा रहे हैं।
Tags: Amitabh Bachchan, Bollywood, KBC, child labour
Courtesy: Aajtak news