World Bank head David Malpass

फोटोः CSIS

विश्व बैंक के अनुसार कोरोना के कारण बढ़ सकता है बाल मृत्यु दर, शिक्षा पर भी दिखा भारी असर

एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मेलपास ने अपनी चिंता ज़ाहिर की है। डेविड ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण विकासशील देशो में बच्चो की मृत्यु दर (Child Mortality Rate) में अथवा शिक्षा सम्बन्धी मुसीबतो में खासा इज़ाफ़ा हो सकता है। डेविड ने बताया कि शुरुआती अनुमान के हिसाब से बाल मृत्यु दर में लगभग 45% तक की वृद्धि हो सकती है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना के कारण विकासशील देशो में 1.6 अरब छात्रों को स्कूल छोड़ना… read-more

मंगल, 06 अक्टूबर 2020 - 05:52 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, World Bank, Child Mortality Rate, Education

Courtesy: ZEENEWS