Manish Sisodiya

फोटो: The Indian Express

दिल्ली सरकारी स्कूलों में 85 फीसदी बच्चों को लगी कोरोना वैक्सीन

दिल्ली में सभी सरकारी स्कूलों में 15-18 साल के 85 फीसदी बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। दिल्ली सरकार बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चला रही है। वहीं शिक्षा निदेशालय का लक्ष्य जनवरी 30 तक 100 फीसदी वैक्सीनेशन का है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार दो साल में कोरोना से बच्चों के मानसिक और भावनात्मक व्यवहार में आए परिवर्तन को जानने के लिए सर्वे भी कराएगी।

रवि, 23 जनवरी 2022 - 01:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, Delhi, Corona Virus Vaccine, children

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Dwarf

फोटो: Zee News

दुनिया का ऐसा गांव, जहां सिर्फ 5 से 7 साल तक ही बढ़ती है बच्चों की लंबाई

चीन के शिचुआन प्रांत में एक ऐसा गांव है, जहां बच्चों के पैदा होने के 7 साल बाद उनकी लंबाई बढ़ना रुक जाती है। इसीलिए इस गांव की 50 फीसदी आबादी बौनी है। इस गांव नाम यांग्सी है। आज तक दुनिया का कोई भी वैज्ञानिक इसके पीछे का रहस्य नही जान पाया है। इसके अलावा बहुत से लोगो का कहना है कि गांव पर किसी बुरी शक्ति का साया है, और  यह गांव कई दशकों से शापित है।

सोम, 15 नवंबर 2021 - 10:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: China, height, children, dwarf people

Courtesy: Zee News

Dengue Cases

फोटोः Amar Ujala

दिल्ली में डेंगू के कारण गंभीर हुई बच्चों की हालत, आ रही बेड और आईसीयू में कमी

भारत की राजधानी दिल्ली में पिछले 15 दिनों से लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। इस कारण दिल्ली के लगभग सारे अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड और आईसीयू की कमी हो रही है। डेंगू का सबसे ज्यादा असर 8 से 14 साल के बच्चों में हो रहा है एवं बच्चों की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। इलाज के लिए एडवांस मशीनों की आवश्यकता पड़ रही है। 

बुध, 20 अक्टूबर 2021 - 01:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: dengue cases, Delhi Hospitals, Patients, children, india news

Courtesy: navbharat times

Viral Fever

फोटोः Deccan Herald

बिहार में बढ़ रहा वायरल फीवर का कहर, चपेट में आ रहे बच्चे

बिहार के मायागंज अस्पताल के ओपीडी में सितंबर 10 को इलाज के लिए कुल 50 प्रतिशत से ज्यादा वायरल फीवर के मरीज पहुंचे, जिसमें केवल बच्चे थे। अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में शाम पांच बजे तक14 नए मरीज भर्ती हुए, जिनमें से छह वायरल फीवर से ग्रस्त थे। डॉ. असीम कुमार दास ने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए आए हुए किसी भी बीमार बच्चे को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

शनि, 11 सितंबर 2021 - 12:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Bihar, viral fever, children, Health

Children Vaccines

फोटो: UNICEF

क्यूबा में लगाई गई दो साल से ऊपर के बच्चों को कोरोना वैक्सीन

दुनियाभर में अभी भी बच्चों की वैक्सीन पर सिर्फ रिसर्च की जा रही है। इसी बीच क्यूबा दो साल से ऊपर के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने वाला पहला देश बन गया है। क्यूबा ने इन बच्चों को अपने यहाँ तैयार की गई अब्दाला और सोबेराना वैक्सीन दी हैं। क्यूबा में सरकार सभी बच्चों को स्कूल खोलने से पहले ही कोरोना वैक्सीन लगाना चाहती है। चिली भी जल्द ही अपने यहाँ बच्चों को वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रहा है।

मंगल, 07 सितंबर 2021 - 04:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, Cuba government, Corona Vaccine, children

Courtesy: Amar Ujala NEWS

Covid 19 Third Wave

फोटो: Shortpedia

वयस्कों की तुलना में बच्चों को अधिक प्रभावित करेगी तीसरी लहर: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 की तीसरी लहर वयस्कों की तुलना में बच्चों को अधिक प्रभावित करेगी। एजेंसी ने कहा, “बाल चिकित्सा सुविधाएं, डॉक्टर और उपकरण, जैसे वेंटिलेटर और एम्बुलेंस, कहीं भी बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने की स्थिति में आवश्यकता के करीब नहीं हैं।” एनडीआईएम ने टीकाकरण का आह्वान करते हुए संक्रमित बच्चों में सह-रुग्णता के मुद्दे पर भी प्रकाश डाला।

सोम, 23 अगस्त 2021 - 02:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Covid-19 Third Wave, children, Ambulance

Courtesy: Kabo News

Imran Khan

फोटो: The Print

अमेरिका ने पाकिस्तान को 'बच्चों वाली फौज' की लिस्ट में किया शामिल

अमेरिका ने पाकिस्तान को बाल सैनिक सुरक्षा रोकथाम कानून (सीएसपीए) और व्यक्तियों की तस्करी (टीआईपी) की सूची में शामिल कर लिया गया है। अमेरिका इस सूची में उन देशों को ही शामिल करता है जो 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सशस्त्र सेना या पुलिस में भर्ती करता हो। इस सूची में शामिल होने के बाद पाकिस्तान पर अगले वित्त वर्ष में कुछ सुरक्षा सहायताओं और सैन्य उपकरणों के व्यावसायिक लाइसेंसीकरण पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। 

शनि, 03 जुलाई 2021 - 11:05 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Pakistan, America, children, World

Courtesy: India TV

Brain Disorder

फोटो: NBC News

निष्क्रिय हुआ कोरोना से ठीक हुए 13 साल के बच्चे का मस्तिष्क

कर्नाटक के देवांगेरे जिले में एक 13 साल के बच्चे को कोरोना से ठीक होने के बाद गंभीर बीमारी 'एक्‍यूट नेक्रोटाइजिंग एनसैफैलोपैथी ऑफ चाइल्‍डहुड' हो गई, जिसके बाद उसका मस्तिष्क निष्क्रिय हो गया। एसएस इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्‍टर एनके कलापनावर के मुताबिक बच्चे को 3 दिन वेंटिलेटर पर रखा गया, तबियत थोड़ी ठीक होने पर अब उसे वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। बता दें, देश में यह दूसरा इस तरह का मामला सामने आया है।

रवि, 27 जून 2021 - 08:25 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Karnataka, children, brain disorders, Covid-19

Courtesy: News18

STARTUP

फोटो: BUSINESS LINE

मल्टीनेशनल कंपनी से नौकरी छोड़ शुरु किया स्टार्टअप, करोड़ों में कमाई

राजस्थान के कपीश सर्राफ़ और बिहार के अमृतांशु कुमार ने एमबीए पूरी कर अलग-अलग मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी के बाद नया स्टार्टअप शुरू किया, जिसमें बच्चों को ऑनलाइन एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी उपलब्ध कराई जाती है। इससे देशभर से 50 हजार से ज्यादा बच्चे जुड़ चुके हैं। साल भर में उनके स्टार्टअप ने करीब 30 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई और उनके डेवलपमेंट प्रोग्राम को काफी बेहतर तरह से समझा है।

गुरु, 17 जून 2021 - 10:20 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Start Up, new idea, innovation, children

Courtesy: Dainik Bhaskar

Child Labour

फोटो: Market Watch

दुनिया में हर दस में से एक बच्चा बाल मजदूरी करने को मजबूर: आईएलओ रिपोर्ट

इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन और यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में हर दस में से एक बच्चा बाल मजदूरी करने को मजबूर है। रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 7.9 करोड़ बच्चे जोखिम भरे काम कर रहे हैं, जो उनकी सेहत के लिए काफी खतरनाक है। पिछले 20 सालों में यह पहली बार हुआ है, जब बाल मजदूरी करने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है। दुनियाभर के लगभग 9.6 फीसदी बच्चे बाल मजदूरी करने को मजबूर हैं।

शुक्र, 11 जून 2021 - 12:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: child labour, International labour organisation, UNICEF, children

Courtesy: Down To Earth