Tomato Flu

फोटो: Latestly

भारत ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों में दर्ज किए 82 टोमैटो फ्लू के मामले

टोमैटो फ्लू का पहला मामला केरल में मई 6 को दर्ज किया गया था। तबसे लेकर अबतक भारत में इसके 82 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। टमाटर फ्लू पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। फ्लू वाले बच्चों में चकत्ते, लाल छाले और त्वचा में जलन जैसे आम लक्षण नज़र आते हैं। डॉक्टरों ने कहा कि यदि सहायक उपचार प्रदान किया जाता है, तो लक्षण समय के साथ ये अपने आप ठीक हो जाता है। 

रवि, 21 अगस्त 2022 - 07:22 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Tomato Flu, CHILDRENS, Infected, lancet report, symptoms

Courtesy: Aajtak News

Corona Virous

फोटो: Corona Help Line

स्कूल में 30 बच्चों को लगा सिंगल इंजेक्शन सीरिंज से टीका, जांच के आदेश: मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के सागर में एक स्कूल में 30 बच्चों को एक इंजेक्शन सिरिंज द्वारा टीका लगाया गया। सीएमएचओ डीके गोस्वामी ने कहा, "हमें शिकायत मिली है, और जांच चल रही है। दोषी खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" घटना पर सफाई देते हुए एएनएम जितेंद्र राय ने कहा, "उन्होंने मुझे वैक्सीन जैब्स लगाने के लिए सिर्फ एक सीरिंज दी और मुझे भी ऐसा ही करने के लिए कहा गया। इसलिए मैंने एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को… read-more

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Madhya Pradesh, CHILDRENS, School, vaccinated, single injection syringe, sagar district

Courtesy: Prabhat Khabar

Corona Vaccine

फोटो: Hackensack

टीकाकरण: DCGI ने दी भारत में भी बच्चों के ट्रायल को मंजूरी

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने अब भारत में भी 2 से 18 साल के बच्‍चों पर भारत बायोटेक की कोरोना वैक्‍सीन 'कोवैक्‍सीन' के  ट्रायल की मंज़ूरी दे दी है। एक्सपर्ट के अनुसार हालात ना सुधरने पर बच्चो के लिए कोरोना की तीसरी लहर बेहद खतरनाक सिद्ध हो सकती है। इसी वजह से बच्‍चों के टीकाकरण ट्रायल को मंजूरी दी गई है। इस ट्रायल 2 से 18 साल 525 वॉलंटियर्स शामिल होंगे

गुरु, 13 मई 2021 - 05:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Corona Vaccine, CHILDRENS, DCGI

Courtesy: panjab kesari