Tianwen-1

फोटो: Space.com

मंगल ग्रह पर पहुंचा चीन का तियानवेन-1 अंतरिक्ष यान

चीन की नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक उनका अंतरिक्ष यान तियानवेन-1 मंगल ग्रह पर उतर गया है। इस अंतरिक्ष यान में एक रोवर, एक लैंडर और एक ऑर्बिटर शामिल है। चीन ने यह जुलाई 23, 2020 को लॉन्च किया था। जो 3 महीने ऊपरी कक्षा की परिक्रमा करने के बाद मंगल ग्रह पर लैंड कर गया। इससे पहले चीन ने मंगल ग्रह की पैन्क्रोमैटिक व्यू वाली तस्वीर प्रकाशित की थी।

शनि, 15 मई 2021 - 12:46 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: China, China National Space Administration, Tianwen-1, Mars Mission

Courtesy: IndiaTv