फोटोः TV9 Bharat
40 वर्षों बाद पृथ्वी पर आया चंद्रमा का सैंपल
धरती पर 40 वर्षों में पहली बार चीन के Chang’e-5 के जरिए चंद्रमा का सैंपल आया है। इस सैंपल में लगभग दो अरब वर्ष पुराना लावा भी मौजूद है जिससे ज्वालामुखी के गतिविधियों का पता चलता है। Chang’e-5 द्वारा 1,731 ग्राम सैंपल्स को धरती पर लाया था। Nature की रिपोर्ट के अनुसार चीनी वैज्ञानिकों की टीम ने मिशन में ओशनस प्रोसेलरम क्षेत्र के भविष्यवाणियों को साबित करने के लिए अंतरिक्ष यान को लैंड कराने वाले छोटे क्षेत्र का उपयोग किया था।
Tags: chinese chang'e 5, lunar samples, science news
Courtesy: Navbharat Times