Foreign minister of china

फ़ोटो: The print

भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होने से खुश है चीन

चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हाल ही में भारत व पाकिस्तान के बीच हुई बातचीत से वो खुश है। वहीं, चीन ने यह भी संकेत दिया है कि वो क्षेत्रीय शांति, स्थिरता एवं विकास की दिशा में और अधिक सकारात्मक ऊर्जा लगाने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहता है। गौरतलब है कि फरवरी 25 के दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने एलान किया था कि वे सीमा समझौते के सभी नियमों का सख्ती से पालन करेंगे।

मंगल, 30 मार्च 2021 - 12:23 PM / by आकाश तिवारी

Tags: China, Chinese Foreign Ministry, Pakistan

Courtesy: Amar ujala

Zhao lijian

फ़ोटो: Substates

क्वाड सम्मेलन के आयोजन के बाद चीन का बयान: किसी देश को निशाना नहीं बनाया जाए

विश्व के चार बड़े देशों के बीच आयोजित क्वाड सम्मेलन के बाद चीन ने परेशानी से भरा बयान दिया है। तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाने की बात कहते हुए चीन ने कहा कि सभी देशों के बीच आपसी समझ, सहयोग और आदान-प्रदान होना चाहिए। वहीं, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा- "हमें उम्मीद है कि संबंधित देश क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और भाईचारे को कायम रखने के लिए खुलेपन के सिद्धांतों पर अमल करेंगे।" इस सम्मेलन में भारत, जापान, अमेरिका व… read-more

शनि, 13 मार्च 2021 - 01:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Quad Meeting, China, Chinese Foreign Ministry

Courtesy: Amarujala News

Vang yi

फ़ोटो: Zeenews.in

चीन ने फिर अलापा शांति राग, दोनों देशों के संबंधों को बताया दोस्ताना

भारत-चीन सीमा विवाद में चीन ने एक बार फिर से दोस्ती का राग अलापा है साथ ही चीन व भारत के रिश्तों को दोस्ताना कहकर संबोधित किया है। दोनों देशों के बीच शांति की अपील करते हुए चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा- "चीन और भारत को सीमा मुद्दे के हल के लिए एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाना और आपस में संदेह करना छोड़ देना चाहिए।" वांग ने यह भी कहा है कि दोनों ही देशों के बीच का सीमा विवाद हमें विरासत में मिला है लेकिन इसे हमें सुलझाना है।

मंगल, 09 मार्च 2021 - 10:57 AM / by आकाश तिवारी

Tags: INDIA CHINA BORDER ISSUE, China, Chinese Foreign Ministry

Courtesy: Outlook hindi

China

फ़ोटो: Getty images

पैंगोंग झील के संवेदनशील इलाके से पीछे हट रही है चीनी सेना: चीनी रक्षा मंत्रालय

पैंगोंग झील के संवेदनशील इलाके से चीन व भारत की सेना ने पीछे हटना शुरू कर दिया है जिसकी जानकारी खुद चीन के रक्षा मंत्रालय ने दी है। अपने देश की सेना के पीछे हटने की जानकारी देते हुए चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वु कियान ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में पैंगोग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों पर तैनात भारत और चीन के सैनिकों ने बुधवार से व्यवस्थित ठंग से पीछे हटना शुरू कर दिया है।

गुरु, 11 फ़रवरी 2021 - 09:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: INDIA CHINA BORDER ISSUE, China, Chinese Foreign Ministry

Courtesy: Outlook hindi