Falling Rocket

फोटो: Daily Star

न्‍यूयॉर्क, मैड्रिड और पेइचिंग शहरों में गिर सकता है बेकाबू चीनी रॉकेट

चीन ने बीते दिनों अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के लिए एक मार्च 5-बी राकेट लॉन्च किया था, जो मई 8 को किसी भी वक्त धरती पर गिर सकता है। वैज्ञानिकों की माने तो अगर इस 21 टन वजनी रॉकेट का मलबा न्‍यूयॉर्क, मैड्रिड और पेइचिंग जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में गिरता है तो यह बड़ी तबाही हो सकती है। फिलहाल चीन का इस मामले में अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नही आया है। 

शनि, 08 मई 2021 - 11:21 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Chinese rocket, chinese long march b-5, Space Station, newyork

Courtesy: Live Hindustan