Sariska

फोटो: FGN News

सरिस्का बाघ अभ्यारण में लगी आग पर पाया काबू: राजस्थान

राजस्थान के अलवर स्थित सरिस्का बाघ अभ्यारण क्षेत्र में मार्च 28 को लगी आग 10 किलोमीटर में फैली थी जिस पर मार्च 30 को काबू पा लिया गया है। वन विभाग ने वायुसेना के साथ मिलकर इस आग पर काबू पाया है। हेलीकॉपटरों की मदद से बांबी बकेट नाम का ऑपरेशन चलाया गया था, जिसके जरिए आग को बुझाया गया है। ऐहतियात के तौर पर वायुसेना का ऑपरेशन अब भी जारी है।

गुरु, 31 मार्च 2022 - 02:55 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan, Sariska, city forest

Courtesy: TV9Hindi

Lion

फोटो: BBC News

गिर के सबसे बुजुर्ग शेर ने दुनिया को कहा अलविदा

गुजरात के गिर फॉरेस्ट के सबसे बुजुर्ग शेर धीर जूनागढ़ के सक्करबाग जू में अप्रैल 3 को अपनी अंतिम सांस ली। एशियाटिक लॉयंस की उम्र ज्यादा से ज्यादा 15 से 17 साल तक होती हैं लेकिन गिर फॉरेस्ट में 2 साल पहले ये रिकॉर्ड धीर ने तोड़कर 22 साल का लंबा जीवन जिया। उससे पहले गिर फॉरेस्ट में कोई शेर 20 साल की उम्र पूरी नहीं कर पाया था। 2004 में गिर फॉरेस्ट से रेस्क्यू करके धीर को जूनागढ़ के सक्करबाज जू में लाया गया था। कुछ समय से धीर बीमार था।

रवि, 04 अप्रैल 2021 - 03:10 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Gujarat, Gir Forest, lions, Dead, city forest

Courtesy: Dainik Bhaskar