फ़ोटो: Daily Mexico
मैक्सिको: बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सिटी मेयर समेत 18 की मौत
मैक्सिको के दक्षिण पश्चिम मेक्सिको के सैन मिगुएल तोतोलापन में सिटी हॉल और एक घर में अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है, जिसमें सिटी मेयर समेत 18 लोगों की मौत हो गई। राज्य अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने पुष्टि करते हुए बताया कि, घटना में मेयर कॉनराडो मेंडोज़ा, उनके पिता और पूर्व मेयर जुआन मेंडोजा और शहर के अन्य पुलिस अधिकारी ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं, अब क्रिमिनल ग्रुप लॉस टकीलेरोस ने इस घटना की जिम्मेदारी ले ली है।
Tags: Mexico, open firing, city Mayor, KILLED
Courtesy: Indiatv